Communal

कर्नाटक में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की कुल्हाड़ी से की गई निर्मम हत्या के वीडियो को सांप्रदायिक रंग दे राजस्थान का बता फैलाया जा रहा है |

सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाले वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान के टोंक ज़िले से है जहाँ एक हिन्दू लड़के की ४ मुस्लिम लड़कों ने कुल्हाड़ी से काट बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी , इस वायरल हो रहे वीडियो में हम ४ व्यक्तियों को मिलकर एक लड़के पर कुल्हाड़ी और दूसरे धारदार हथियारों को हमला करते हुए देख सकते है, हम हमलावारों को पीड़ित पर बार बार इन धारदार हथियारों से हमला करते हुए देख सकते है और वीडियो के अंत में हम पीड़ित को ज़मीन पर गिरते हुए देख सकते है |

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि 

“ये है शैतानों का राज… राजस्थान में एक हिन्दू भाई को 4 मुस्लिम मिलकर धारदार हथियार कुराडी से इस तरह बुरी तरह मार रहे है यह वीडियो राजस्थान के टोक के मालपुर का है इसेआगे से आगे शेयर करें ताकि यह बदमाश पकड़े जाएं और इन को कड़ी से कड़ी सजा मिल पाए आपके पास जितने भी ग्रुप है उसमें सेंड करो |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

आर्काइव लिंक

इस वीडियो को फेसबुक पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है | 

अनुसन्धान से पता चलता है कि… 

जहाँ फैक्ट क्रेसेंडो ने शोध कर जाँच में पाया की वायरल हो रही घटना कर्नाटक  से  है आपसी रंजिश के चलते हुए इस व्यक्ति की हत्या हुई थी | इस घटना से जुड़े आरोपी और पीड़ित मुस्लमान समुदाय से है | इस वीडियो को फर्जी साम्प्रदायिकता का रंग देते हुए गलत दावों के साथ फैलाया जा रहा है |

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इनविड वी वेरीफाई टूल की मदद से छोटे-छोटे कीफ्रेम्स में तोड़कर व गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम में हमें यह वीडियो अवेक गोअन्स” नामक एक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि गैंगस्टर अनवर शेख की हत्या हुई है जिसपर २८ बलात्कार, हत्या, वसूली और धमकी देने मामले दर्ज किये गए है | इस वीडियो के विवरण के अनुसार हिस्ट्रीशीटर अनवर शेख आखिरकार कर्नाटक के हावेरी में हुए एक नृशंस हमले में मारे गए | सोशल मीडिया पर अनवर शेख उर्फ़ टाइगर की कुल्हाड़ी से हत्या के वीडियो वायरल हो रही हैं |

उपरोक्त वीडियो के संकेत लेते हुए हमने गूगल पर इस घटना से संबंधित कीवर्ड सर्च किया जिसके परिणाम में हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित इस सन्दर्भ में एक खबर मिली जिनके अनुसार अनवर शेख उर्फ टाइगर अनवर की कर्नाटक के हावेरी जिले के सावनूर में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, इमरान चौधरी नाम के एक व्यक्ति उन्हें “सुरक्षा राशि” का भुगतान करने में विफल रहे जिसके कारण से उनके द्वारा इस हत्या को अंजाम दिया गया । रिपोर्ट के अनुसार इमरान चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस हमले में शामिल तीन अन्य लोगों की तलाश कर रही है |

जाँच में आगे बढ़ते हुए फैक्ट क्रेसेंडो ने कर्नाटक में हावेरी के एस.पी हनुमंतराय जी से संपर्क किया इस सन्दर्भ में उन्होंने हमें बताया कि सोशल मीडिया पर इस घटना को गलत तरीके से सांप्रदायिक रंग देते हुए फैलाया जा रहा है | इस मामले में कोई भी हिन्दू-मुस्लिम कोण नहीं है बल्कि इस घटना से संबंधित पीड़ित और आरोपी सब मुस्लिम समुदाय से है | वीडियो में दिख रहे पीड़ित का नाम अनवर शेख है जो गोवा  में काफी जाने गए अपराधी है | इनके खिलाफ गोवा में कई अलग अलग अपराधों के कारण मुक़दमे दर्ज है | इस मामले से संबंधित सभी आरोपी कर्नाटक के हावेरी जिले के निवासी है | इनका नाम इमरान चौधरी, रेहान चौधरी, तनवीर चौधरी और अबीर चौधरी है और ये सभी मुस्लिम समुदाय से है | यह हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई थी और ये तब हुई जब अनवर शेख सावानूर आये थे | यह घटना राजस्थान से नहीं बल्कि कर्नाटक की है जिसे सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देते हुए फैलाया जा रहा है |”

वर्तमान में अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे अशांति से संबंधित किये गए फैक्ट चेक को आप नीचे पढ़ सकते है | 

निष्कर्ष: तथ्यों की जांचे के पश्चात हमने उपरोक्त वीडियो के माध्यम से किये गए दावे को गलत पाया है | यह घटना कर्नाटक में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की हत्या से सम्बंधित है जिनकी हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई थी, इस घटना से जुड़े सारे लोग मुस्लिम समुदाय से हैं और इस  वीडियो को सांप्रदायिक रंग देते हुए गलत दावों के साथ फैलाया जा रहा है |

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. वर्ष 2015 में सीरिया में एक महिला को अल-कायदा द्वारा गोली मारने के वीडियो को वर्तमान अफगानिस्तान से बता वायरल किया जा रहा है।

२. ब्राज़िल के पेरोला शहर के एक वीडियो को श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) का बता गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

३. ब्रिटेन में हुये २०१४ के एक नुक्कड़ नाटक वीडियो को अफगानिस्तान में मुस्लिम महिलाओं की सरेआम नीलामी का बता फैलाया जा रहा है|

Title:कर्नाटक में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की कुल्हाड़ी से की गई निर्मम हत्या के वीडियो को सांप्रदायिक रंग दे राजस्थान का बता फैलाया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

13 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

13 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago