अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के तुरंत बाद, बॉलीवुड में नेपोटिस्म की निंदा को ले के सोशल मीडिया पर काफी हलचल रही है, इन्ही सब के बीच अब सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहे पोस्ट का दावा है कि कंगना रनौत ने अभिनेत्री श्रीदेवी की ऑटोप्सी रिपोर्ट से सम्बंधित कई सनसनीखेज विवरणों को सोशल मीडिया पर साझा किया है | कथित ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी को स्पष्ट रूप से कोकीन और व्हिस्की की ओवरडोज़ दी गई थी, इसके साथ ही उनके शरीर में तीन चोटें थीं, और यह प्राकृतिक मौत नहीं थी | साझा रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि श्रीदेवी का निधन “बाहरी विषाक्त पदार्थों को उनके शारीर में इंजेक्ट करने के कारण टॉक्सिक रिएक्शन के वजह से हुआ है | इस रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि श्रीदेवी की मौत स्वाभाविक कारणों से नही हुई है |
इस ऑटोप्सी रिपोर्ट में यूनाइटेड अरब एमिरेट्स की मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड प्रिवेंशन के लैटरहेड को
देखा जा सकता है | यह रिपोर्ट यह भी दावा करती है कि अभिनेत्री की पल्स नहीं होने पर उन्हें बाथ टब में फेंक दिया गया था | आपको बता दे कि श्रीदेवी को 24 फरवरी, 2018 को दुबई में उनके होटल के सुइट के बाथटब में मृत पाया गया था |
फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक | फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने उपरोक्त खबर को गूगल पर कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढने से शुरू की, जिसके परिणाम से हमें कोई पुख्ता खबर नही मिला जो इस बात की पुष्टि कर सके कि कंगना रनौत ने श्रीदेवी की ऑटोप्सी रिपोर्ट को सार्वजनिक मंचो पर प्रकाशित किया है |
इस ऑटोप्सी रिपोर्ट को ध्यान से देखने पर हमें इस रिपोर्ट के व्याकरण में गलतियाँ नज़र आई जिसे आप नीचे देख सकते है |
ज्ञात रहे कि श्रीदेवी की मृत्यु के दो दिन बाद ही, 26 फरवरी, 2018 को, दुबई में अधिकारियों ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पुष्टि की थी कि अभिनेत्री के मौत का कारण बेहोशी के बाद बाथटब में डूबना था |
गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें २०१८ में इससे सम्बंधित प्रकाशित की गई कई न्यूज़ रिपोर्ट मिलीं, जिन्होंने अभिनेत्री श्रीदेवी के आधिकारिक डेथ सर्टिफिकेट को भी प्रकाशित किया था जिसके अनुसार उनकी मौत दुर्घटना वश डूबने से हुई थी |
इंडिया टुडे | आर्काइव लिंक | बॉलीवुड हंगामा | आर्काइव लिंक | आर्काइव लिंक
हमें किसी भी मीडिया रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑटोप्सी रिपोर्ट का दस्तावेज नहीं मिला, ना ही हमें दुबई सरकार द्वारा साझा किया गया ऐसा कोई दस्तावेज मिल सका | इस बात की पुष्टि करने के लिए कि क्या कंगना ने इस तरह का कोई दस्तावेज जारी किया है, हमने कंगना रनौत ने सोशल मीडिया हैंडल को भी खंगाला परंतु हमें उनके द्वारा किया हुआ ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला | इसके अलावा “टीम कंगना रनौत” के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को देखा | इस प्रोफाइल के बायो में उल्लेख किया गया है “सुश्री रानौत व्यक्तिगत रूप से किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर नहीं हैं।” साथ ही हमें इस हैंडल पर ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिला |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात् हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर श्रीदेवी की मौत की “ऑटोप्सी रिपोर्ट” फर्जी है | न तो यह अभिनेता कंगना रनौत द्वारा इसे साझा किया गया है, और न ही दुबई सरकार के किसी प्रामाणिक सोर्स द्वारा प्रकाशित किया गया है |
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…