कमलनाथ के सिवनी जिले में दिए गए भाषण को एडिट करके भ्रामक दावे के साथ फैलाया गया है। कमलनाथ ने कमल का बटन दबाकर भाजपा को वोट देने और जिताने की अपील नहीं की थी।
बीजेपी ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में विधायक मोहन यादव के नाम की घोषणा के बाद मंगलवार को राजस्थान में नए सीएम के नाम की घोषणा कर चुकी है। भजन लाल शर्मा को सूबे की कमान सौंपी गयी है। कुल मिलाकर हाल में हुए पांच राज्यों के चुनाव के बाद नई सरकार की कमान किसके हाथ होगी इससे सस्पेंस ख़त्म हो चूका है। पर इस बीच सोशल मंचों पर चुनाव से सम्बंधित भ्रामक और फर्ज़ी पोस्टो को साझा किया जा रहा है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें उनको यह कहते सुना जा सकता है कि आप जो बटन दबाएंगे वो बटन कांग्रेस का नहीं होगा। आप जो बटन दबाएंगे वो केवल कमल का बटन होगा। यूज़र ने इस वीडियो को लेकर कमेंट करते हुए लिखा है कि “अब तो इन्होंने भी कह दिया है कमल का बटन दबाने को|”
क्या सचमे कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा को वोट देने की अपील कि?
अनुसंधान से पता चलता है कि …
हमने वायरल वीडियो की खोज के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। जिसके परिणाम में हमें मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से 12 अक्टूबर को किया गया एक ट्वीट मिला, इसमें वायरल वीडियो से मिलते हुए बैकग्राउंड एक जैसा नज़र आते है। वहीं ट्वीट वाले इस वीडियो में कमलनाथ यह कह रहे हैं कि “मैं आपसे बस इतना कहना चाहता हूं कि 17 नवंबर को आप जो बटन दबाएंगे वो केवल हमारे आनंद का बटन नहीं होगा, केवल कांग्रेस का बटन नहीं होगा। आप जो बटन दबाएंगे, याद रखिएगा ये बात, सबको समझा दीजिएगा, आप सिवनी जिले के भविष्य का बटन दबाएंगे। आप मध्य प्रदेश के भविष्य का बटन दबाएंगे।”
इसके अलावा हमें यह वीडियो ‘INC TV’ तरफ से 22 अक्टूबर को किए गए एक ट्वीट में भी मिला। ट्वीट के कैप्शन के अनुसार कमलनाथ मध्य प्रदेश के भविष्य का बटन दबाने की अपील कर रहे थें।
अंत में हमने वायरल वीडियो और मूल वीडियो की तुलना की। जिसके अंतर से समझा जा सकता है कि असल वीडियो से छेड़छाड़ करते हुए कमल शब्द को अलग से जोड़ा गया है। मतलब वीडियो एडिटेड है। निम्न में देखें।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जांच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को एडिटेड और फर्ज़ी पाया है। असल वीडियो में कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के भविष्य का बटन दबाने की बात की थी। जिसमें अलग से कमल शब्द जोड़ा गया है। कमलनाथ ने भाजपा को जिताने के लिए कमल के बटन को दबाने की बात नहीं की थी।
Title:क्या कमलनाथ ने कमल का बटन दबाकर भाजपा को वोट देने की अपील की?
Written By: Priyanka SinhaResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…