Categories: FalsePolitical

Factcheck: ज्योतिरादित्य सिंधिया का ‘जय-जय कमलनाथ’ का उद्घोष करने वाला वीडियो एडिटेड है |

Image Credits- NDTV

मध्य प्रदेश सहित ११ राज्यों की ५६ सीटों पर ३ नवंबर २०२० को उपचुनाव हुये थे, इन्हीं उपचुनावों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता हुआ दिख रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरी सभा में जय जय कमलनाथ के नारे लगाये हैं | वीडियो में वे सभा में तीन बार “जय जय कमलनाथ” कहते नजर आ रहे हैं | सभा में मौजूद भीड़ भी सिंधिया के साथ “जय-जय कमलनाथ” का उद्घोष करती है |  पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि

 “जय जय कमलनाथ, हां सिंधिया अब आपको भी बोलना ही पड़ेगा कि जय जय कमलनाथ”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड वी वेरीफाई टूल की मदद से छोटे कीफ्रेम्स में तोड़कर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें भाजपा मध्य प्रदेश के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक लाइव पोस्ट मिला जिसमें हम भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को देख सकते है | वे २६ अक्टूबर २०२० को ग्वालियर से लाईव गए थे | पोस्ट एक शीर्षक में लिखा गया है कि 

LIVE : ग्वालियर विधानसभा में आयोजित जनसभा को राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संबोधित कर रहें है |”

वीडियो को ध्यान से सुनने पर हमें ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कहे गये शब्द सुनाई दिए | उन्होंने साफ़ साफ़ कहा कि “जिस भारतीय जनता पार्टी में नारा लगता है जय-जय…श्रीराम…उस कांग्रेस पार्टी में नारा लगता है, जय-जय कमलनाथ | जो अपने आप को भगवान के एक स्तर पे देख पाए, इतना अहंकार… उस अहंकार को नतमस्तक करने का काम मेरी ग्वालियर चंबल संभाग की जनता करेगी, ये मुझे पूरा विश्वास है |” 

इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि मूल वीडियो को क्लिप कर सन्दर्भ के बाहर फैलाया जा रहा है | ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जय जय कमलनाथ उन्हें अहंकारी बताने के लिए कहा था ना कि उनके समर्थन को जताते हुए नारे लगा रहे थे | वीडियो से यह भी स्पष्ट हो जाता है कि उनकी सभा में मौजूद भीड़ ने भी ‘जय-जय कमलनाथ’ के नारे नहीं लगाये थे | भीड़ के ‘जय-जय कमलनाथ’ कहने का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है, जो मूल वीडियो में मौजूद नहीं है |

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को एडिट कर व क्लिप कर संदर्भ के बहार फैलाया जा रहा है | मूल वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जय जय कमलनाथ उन्हें अहंकारी बताने के लिए कहा था ना कि उनके सम्मान व समर्थन में | 

Title:ज्योतिरादित्य सिंधिया का ‘जय-जय कमलनाथ’ का उद्घोष करने वाला वीडियो एडिटेड है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

सरदार जी-3 फिल्म पर विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ का पुराना वीडियो फर्जी भ्रामक दावे से वायरल…

बॉलीवुड में काम न करने को लेकर बात करते गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का…

17 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नहीं हुआ तारीखों का एलान, फर्जी लिस्ट हो रही है वायरल…

चुनाव की तारीखों की घोषणा के नाम पर फेक लिस्ट वायरल हो रही है, चुनाव…

2 days ago

ब्लैक बोर्ड की एडिटेड तस्वीर, मदरसे में सांप्रदायिक और हिंदू विरोधी शिक्षा दिए जाने के फेक दावे से वायरल….

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि…

2 days ago

प्रयागराज में हिंसा के आरोप में पकड़े गए उपद्रवियों का वीडियो नहीं है,दावा फर्जी….

 प्रयागराज के इसौटा गांव में 29 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने…

2 days ago

कन्नड़ फिल्म की शूटिंग का वीडियो असली घटना बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस कुछ युवकों की डंडों…

3 days ago