Political

ज्योति मल्होत्रा की राहुल गांधी के साथ फर्जी फोटो गलत दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह 17 मई 2025 को पाकिस्तान और ISI के लिए जासूसी  की आरोपित महिला ज्योति मल्होत्रा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हरियाणा से पाकिस्तान के लिए जासूसी में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा राहुल गांधी के साथ!* कैसा विचित्र संयोग है

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

 पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल तस्वीर हमें   2018 में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिलीं।  इसमें देखा जा सकता है कि साड़ी पहनी हुई ये महिला ज्योति नहीं, बल्कि कोई और है। जानकारी के अनुसार ये  अदिति सिंह हैं, जो फिलहाल रायबरेली की सदर सीट से बीजेपी विधायक हैं।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर पता चला कि  साल 2017 में अदिति कांग्रेस में शामिल हुई थीं और 2018 में सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोगों ने अदिति की राहुल के साथ शादी शादी होने की अफवाह उड़ा दी थी, जिसका उन्होंने खंडन भी किया था। बाद में, 2021 में वो बीजेपी में शामिल हो गई थीं।

पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर  और हमें मिली तस्वीर का विश्लेषण किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।

दूसरी तस्वीर-

दूसरी तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें राहुल गांधी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 18 सितंबर 2022 को  पोस्ट की गई यह तस्वीर मिली।  इसमें साफ देखा जा सकता है कि मूल तस्वीर वाली महिला ज्योति मल्होत्रा नहीं हैं। पोस्ट की दूसरी तस्वीर को देखा जा सकता है।

18 सितंबर 2022 को जब केरल के अलप्पुझा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी महिला समर्थकों को गले लगाते नजर आए थे।

इसके अलावा ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इससे मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली।

पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर और हमें मिली तस्वीर का विश्लेषण किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के  हमने पाया कि , वायरल तस्वीरें फर्जी हैं। राहुल गांधी के साथ पहली तस्वीर में रायबरेली की विधायक अदिति सिंह है।  दूसरी तस्वीर 2022 भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की है, जिसमें एक अन्य महिला मौजूद है। 

Title:ज्योति मल्होत्रा की राहुल गांधी के साथ फर्जी फोटो गलत दावे से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

काँग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने नहीं दी पीएम मोदी को गाली; गलत दावे के साथ उनकी तस्वीर वायरल

बिहार चुनाव से पहले ही सियासी माहौल गरम है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई…

22 hours ago

फेक-न्यूज: क्या पीएम मोदी राशन कार्ड धारकों को हर महीने 2000 रुपये दे रहै हैं?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

1 day ago

अमेरिका में गिरफ्तार हुए ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह की मां से मिले चंद्रशेखर? नहीं,दावा फर्जी..

अमेरिका के फ्लोरिडा में सड़क दुर्घटना के आरोपी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह के परिवार वालों…

2 days ago

अलीगढ़ में मुहर्रम के दौरान करतब दिखाने का वीडियो फिरोजाबाद में चोर के साथ बर्बरता के दावे से वायरल…

यह वीडियो अलीगढ़ में मुहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान हुए एक करतब…

4 days ago

घूमती मोटरसाइकिलों का वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है, भारत का नहीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता…

5 days ago