Political

ज्योति मल्होत्रा की राहुल गांधी के साथ फर्जी फोटो गलत दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह 17 मई 2025 को पाकिस्तान और ISI के लिए जासूसी  की आरोपित महिला ज्योति मल्होत्रा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हरियाणा से पाकिस्तान के लिए जासूसी में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा राहुल गांधी के साथ!* कैसा विचित्र संयोग है

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

 पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल तस्वीर हमें   2018 में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिलीं।  इसमें देखा जा सकता है कि साड़ी पहनी हुई ये महिला ज्योति नहीं, बल्कि कोई और है। जानकारी के अनुसार ये  अदिति सिंह हैं, जो फिलहाल रायबरेली की सदर सीट से बीजेपी विधायक हैं।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर पता चला कि  साल 2017 में अदिति कांग्रेस में शामिल हुई थीं और 2018 में सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोगों ने अदिति की राहुल के साथ शादी शादी होने की अफवाह उड़ा दी थी, जिसका उन्होंने खंडन भी किया था। बाद में, 2021 में वो बीजेपी में शामिल हो गई थीं।

पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर  और हमें मिली तस्वीर का विश्लेषण किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।

दूसरी तस्वीर-

दूसरी तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें राहुल गांधी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 18 सितंबर 2022 को  पोस्ट की गई यह तस्वीर मिली।  इसमें साफ देखा जा सकता है कि मूल तस्वीर वाली महिला ज्योति मल्होत्रा नहीं हैं। पोस्ट की दूसरी तस्वीर को देखा जा सकता है।

18 सितंबर 2022 को जब केरल के अलप्पुझा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी महिला समर्थकों को गले लगाते नजर आए थे।

इसके अलावा ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इससे मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली।

पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर और हमें मिली तस्वीर का विश्लेषण किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के  हमने पाया कि , वायरल तस्वीरें फर्जी हैं। राहुल गांधी के साथ पहली तस्वीर में रायबरेली की विधायक अदिति सिंह है।  दूसरी तस्वीर 2022 भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की है, जिसमें एक अन्य महिला मौजूद है। 

Title:ज्योति मल्होत्रा की राहुल गांधी के साथ फर्जी फोटो गलत दावे से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

अकबरुद्दीन ओवैसी के साल 2012 में हुई एक जनसभा का वीडियो हालिया घटनाक्रम से जोड़ कर वायरल…

अकबरुद्दीन ओवैसी के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है, वीडियो साल…

1 day ago

राहुल गांधी ने जगन्नाथ रथयात्रा को नहीं बताया ड्रामा,  अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक  वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से  शेयर किया जा…

3 days ago

अफगानिस्तान की तालिबान विरोधी ग्रुप ने पहलगाम हमले का बदला लेने की बात नहीं की, एडिटेड वीडियो वायरल….

अफगानिस्तान की तालिबान विरोधी ग्रुप के नाम से वायरल किया जा रहा यह वीडियो साल…

4 days ago

उद्धव ठाकरे ने किस औरंगज़ेब को अपना भाई बताया? पढ़ें सच्चाई

शिवसेना ठाकरे गुट प्रमुख उद्धव ठाकरे का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें…

5 days ago

महाराष्ट्र भाषा विवाद से जोड़कर वायरल किया जा रहा वीडियो 2022 का है, दावा फर्जी….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ लोग एक बुजुर्ग महिला को धक्का…

5 days ago

पुलिस लाठीचार्ज का पुराना वीडियो महागठबंधन के बिहार बंद से जोड़कर वायरल…

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट रिविजन…

6 days ago