बीते साल दिसंबर में इटली की प्रधान मंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शरिया कानून और इस्लाम को लेकर बड़ा बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि यूरोप में इस्लाम को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस बाबत उन्होंने सऊदी अरब पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो इटली के इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को आर्थिक मदद दे रहा है। चरमपंथियों को साफ संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि वो इटली में शरिया कानून लागू नहीं होने देंगी। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर मेलोनी का बयान वायरल हुआ है। जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि इतालवी पीएम मेलोनी ने इस्लाम और यूरोप का कल्चर एक-दूसरे के अनुकूल नहीं है और हमारी सभ्यता उनसे काफी अलग है ऐसा कहा है। यूज़र द्वारा साझा किये जा रहे वीडियो को अभी का बताया गया है जिसमें आप मेलोनी को इतालवी भाषा में बोलते देख सकते हैं।
मेलोनी द्वारा इस बयान का एक पोस्ट ज़ी बिजनेस की तरफ से फेसबुक पेज के माध्यम से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…
#इटली की प्रधानमंत्री # जियोर्जिया मेलोनी ने इस्लामिक संस्कृति पर विवादित टिप्पणी की है, उन्होंने कहा कि #यूरोप में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं है। मेलोनी ने कहा कि इस्लामिक मूल्य उनसे मेल नहीं खाते।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल पोस्ट से संबंधित तथ्यों की खोज के लिए गूगल पर प्रासंगिक कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। इस दौरान हमने देखा कि कई मीडिया आउटलेट्स ने इस्लाम पर इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी की पुरानी टिप्पणी को हाल के संदर्भ में प्रकाशित किया है।जो उनके द्वारा पांच साल पहले दिया गया था।
यह देखने के बाद हमने अपनी खोज को और आगे बढ़ाया तथा कीवर्ड्स के जरिये वायरल पोस्ट से जुड़ी एक रिपोर्ट को प्रकाशित देखा। हमने पाया कि 2018 में पोस्ट के समान ही उनके द्वारा बयान दिया गया था। 8 फरवरी, 2018 में इतालवी भाषा में प्रकाशित दैनिक इल फत्तो क्वोटिडियानो की एक रिपोर्ट के साथ बिल्कुल वही वीडियो देखा जो वायरल वीडियो से मेल खाते हैं। इसके साथ इतालवी में शीर्षक लिखा था जिसका अनुवाद करने से पता चला कि “मेलोनी- इस्लाम हमारी संस्कृति के साथ असंगत है “।
इतालवी डिजिटल समाचार आउटलेट Ala News की तरफ से यही वीडियो 9 फरवरी, 2018 को आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर साझा किया गया है। जिसके नीचे डिस्क्रिप्शन के अनुसार, मेलोनी एक अन्य इतालवी राजनेता, माटेओ साल्विनी के एक बयान का हवाला देते हुए कह रही थी कि, वह इस बात से सहमत हैं कि इस्लाम निश्चित रूप से हमारे मूल्यों और सभ्यता के साथ असंगति प्रस्तुत करता है। इस्लामी केंद्रों में जो होता है वह इसे प्रदर्शित करता है। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं सामान्यीकरण कर रहा हूं, लेकिन हमारी संस्कृति के साथ असंगति है।
लास्टाम्पा नाम की इटालियन न्यूज वेबसाइट पर मेलोनी के इस बयान से जुड़ी पूरी खबर को देखा जा सकता है जो 8 फरवरी 2018 में प्रकाशित है।
पड़ताल में हमने इस बात की भी जानकारी जुटाई की पांच साल पहले मेलोनी का जब ये बयान आया था तब वो इटली की पीएम नहीं थी। इसके लिए हमने गूगल पर खोज की और परिणाम में हमें यह पता चला कि पांच साल पहले याने 2018 से लेकर 2022 तक में वो चेम्बर्स ऑफ़ डेप्युटी ऑफ़ इटली की मेंबर्स थी।
फिर ये पता चला कि वो 2022 अक्टूबर से इटली की वर्तमान पीएम है।
इस प्रकार यह साफ़ होता है कि मेलोनी का वायरल बयान और उससे जुड़े पोस्ट हाल के नहीं बल्कि पांच साल पहले के है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि मेलोनी द्वारा इस्लाम को लेकर दिया गया वायरल बयान और जुड़े पोस्ट अभी का नहीं बल्कि 2018 का है। उस वक़्त मेलोनी इटली की पीएम नहीं थी। और उनका दिया बयान इतालवी राजनेता, माटेओ साल्विनी के एक बयान का हवाला देते हुए था।
Title:इस्लाम पर इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी का पुराना बयान वर्त्तमान का बताकर वायरल।
Written By: Priyanka SinhaResult: Missing Context
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…