जॉर्जिया मेलोनी के भाषण के एक पुराने वीडियो को भारत- पाक के मौजूदा स्थिति से जोड़ कर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है, 2019 का है वायरल वीडियो।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव काफी बढ़ा हुआ है। इस हमले के खिलाफ कई देशों ने भारत का समर्थन किया है। वहीं इसी संदर्भ से जोड़ कर इंटरनेट पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मेलोनी जोशीले अंदाज़ और तेज- तर्रार तरीके से मंच पर भाषण देती हुई नज़र आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि मेलोनी ने अपने भाषण में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। पोस्ट को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है….
पाकिस्तान को कड़ा संदेश देती जॉर्जिया मेलोनी जी 🙏🙏अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ परमाणु हथियार लॉन्च करने की कोशिश करता है या उसके तैयारी के संकेत भी देता है। तो हम भी PKMB करने में देर नहीं करेंगे। बाकि भाषण का हिंदी अनुवाद ढूँढ रहा हूँ।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें ये वीडियो 19 जनवरी 2025 को Global Eye News के एक्स हैंडल पर पोस्ट में मिला। पोस्ट के साथ लिखे ट्वीट से पता चलता है कि मेलोनी ने अपने इस भाषण में रोम को यूरोपीय संघ की राजधानी बनाने की बात कही थी।यहां इतनी बात तो साफ हो जाती है कि ये वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से पहले का है।
और सर्च करने पर हमें Vista Agenzia Televisiva Nazionale नाम के एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा दिखाई देता है। 14 अप्रैल 2019 को अपलोड किए गए इस वीडियो के साथ इतालवी भाषा में लिखे डिसक्रिप्शन के अनुसार, मेलोनी ने ये भाषण यूरोपीय संघ के चुनाव के दौरान इटली के ट्योरिन में दिया था।
हमने देखा कि इतालवी भाषा में कोरिअर टीवी की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट के साथ वीडियो शेयर किया गया था। 14 अप्रैल 2019 में छपी खबर में बताया गया था कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि “यूरोपीय संघ की राजधानी रोम होनी चाहिए और मैं इस दावे को यूरोप तक ले जाना चाहती हूं। यूरोपीय संघ की राजधानी इसकी हज़ार साल पुरानी परंपरा का सबसे प्रतिनिधि स्थान होना चाहिए, न कि कार्यालय स्थापित करने के लिए सबसे सुविधाजनक स्थान होना चाहिए”।
इतालवी भाषा में प्रकाशित एक अन्य रिपोर्ट के हवाले यह जानकारी मिली कि, मेलोनी ने अपने इस भाषण के दौरान कहा था कि यूरोपीय संघ की राजधानी, रोम होनी चाहिए और वो अपनी इस मांग को यूरोपीय संसद तक तक ले जाना चाहती हैं।
हालांकि हमने पड़ताल के दौरान यह पाया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जॉर्जिया मेलोनी ने निंदा की थी और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता दिखाई थी।
पहलगाम में आतंकी हमले पर मेलोनी ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए भारत के लिए अपनी सहानुभूति प्रकट की थी।
इसलिए हम कह सकते हैं कि इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के पुराने वीडियो को हाल का बताकर गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि मेलोनी का पहलगाम हमले से जोड़ कर वायरल हो रहा वीडियो 2019 का है। इसे पहलगाम की घटना से जोड़कर भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।
Title:इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पाकिस्तान को नहीं दी है कोई चेतावनी, उनके भाषण का पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
सोशल मीडिया पर एक कपल की शादी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं।…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल…
पहलगाम आंतकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर…
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस…
2022 में सियालकोट में हुए विस्फोट का वीडियो भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव…