Social

नासा के नाम से इस्कॉन के इंटीरियर डिजाइन का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर 3डी एनिमेशन का एक वीडियो वायरल कर दावा किया गया है कि यह वीडियो नासा द्वारा जारी किया गया है, जिसमें 14 दुनिया दिखाई दे रही है।

वायरल वीडियो साथ यूजर्स ने लिखा है- वेदों के अनुसार 14 लोक होते हैं। अमेरिका की NASA ने इस पर अध्धयन कर के एक एनिमेशन फिल्म बनाई है। इस वीडियो को आप जरूर देखें और गर्व करें कि आप हिंदु हैं और भारतीय हैं ! जिनके पास कभी ज्ञान का अथाह भंडार था है,और आगे भी रहेगा

फेसबुकआर्काइव 

फेसबुक पर वायरल दावे के साथ वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है।

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे 11 जनवरी 2021 में पोस्ट किया गया था । 

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया हे “वैदिक प्लैनेटेरियम कॉस्मिक शैंडलियर का मंदिर।

दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के मायापुर में बन रहे वैदिक तारामंडल मंदिर के इंटीरियर का है। जिसका निर्माण इस्कॉन कर रहा है। 

निम्न में यूट्यूब का पुरा वीडियो देखें।

पड़ताल में आगे बढ़ते हुए हमें टेंपल ऑफ वैदिक प्लैनेटेरियम (टीओवीपी) की आधिकारिक वेबसाइट मिली। खबर के मुताबिक यह संस्था पश्चिम बंगाल के मायापुर में चंदा इकट्ठा कर मंदिर बना रही है, जिसके कुछ वीडियो वेबसाइट पर उपलब्ध की गई हैं।

वेबसाइट पर मौजूद वायरल वीडियो में कहा गया है कि वीडियो में दिख रही डिजाइन को मंदिर की छत पर बनाया जाएगा। मंदिर के और भी कई वीडियो को वेबसाइट पर शेयर किया गया हैं। 

हमें मंदिर के डिजाइन का एक और 3डी एनिमेशन वीडियो मंदिर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। 13 मार्च, 2021 को पोस्ट की गई इस वीडियो में वैदिक तारामंडल मंदिर के इंटीरियर को दिखाया गया है। साथ ही  बताया गया है कि मंदिर अपने निर्माण के बाद किस तरह दिखेगा जिसे 2024 तक पूरा करना है। 

इसके अलावा, हमें नासा की वेबसाइट पर ऐसा कोई वीडियो या मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिलीं।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि वायरल वीडियो नासा द्वारा जारी नहीं किया गया है।  वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के मायापुर में बन रहे वैदिक तारामंडल मंदिर के इंटीरियर का है।

Title:नासा के नाम से इस्कॉन के इंटीरियर डिजाइन का वीडियो वायरल

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

21 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

21 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago