वायरल वीडियो पुराना है और विराट कोहली के संन्यास लेने का दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है।

भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कोहली ने क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है - विराट कोहली ने क्रिकेट से लिया संन्यास, अलविदा विराट कोहली।

फेसबुक । आर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल खबर की पुष्टी के लिए सबसे पहले हमने गूगल सर्च लिया। संबंधित कीवर्ड टाइप करने पर हमें ऐसी एक भी खबर नहीं मिली, जो इस बात की पुष्टि करें कि विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा की हो। यदि विराट ने ऐसा किया होता तो यह मीडिया के लिए बड़ी खबर होती।

पड़ताल के आगे हमने वायरल वीडियो को पूरा सुना। वीडियो में विराट ने कहीं भी संन्यास के बारे में बात नहीं की है।

वायरल वीडियो में विराट कोहली प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नज़र आ रहे हैं। इसमें वो पाकिस्तान और भारत के बीच हुए मैच का ज़िक्र करते हैं।

हमने वायरल वीडियो ढूंढने की कोशिश की तो हमें इवेंट्स एंड हैपनिंग स्पोर्ट्स’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। जो कि 16 जून 2019 को वीडियो अपलोड किया गया था।

दी गई जानकारी के मुताबिक, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

क्रिकेट विश्व कप डॉट कॉम की वेबसाइट पर भी 16 जून 2019 को अपलोड वीडियो को देखा जा सकता है।

हमने दावे को लेकर विराट कोहली के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी खंगाला।

हालांकि उन्होंने 23 अक्टूबर 2022 को एक पोस्ट शेयर किया था। जिसे देखने के बाद उनके फैन्स काफी डर गए थे। उन्हें लगा कि कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस पर कमेंट्स करते हुए फैन्स ने लिखा, 'ऐसी पोस्ट शेयर ना करो सर। हार्ट अटैक दिला दिया। एक बार के लिए लगा कि रिटायरमेंट ले लिया।

मिली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायरल खबर फेक है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि विराट कोहली के संन्यास लेने की खबर झूठी है। वायरल हो रहा वीडियो हाल का नहीं है, बल्कि पुराना हैं। विराट कोहली ने अभी अपने करियर को विराम देने का कोई ऐलान नहीं किया है।

Avatar

Title:क्या विराट कोहली संन्यास ले रहे हैं? वायरल दावा फ़र्ज़ी है

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False