१४ दिसम्बर २०१६ को फेसबुक पर ‘Narendra Modi for PM’ नामक एक यूजर द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया है और काफी वाइरल भी हो रहा है | पोस्ट में एक फोटो दिया गया है | फोटो में एक बालक अपनी माँ के साथ बैठा है | पोस्ट का विवरण इस प्रकार है – यही है वो बच्चा , जिसने 132 करोड लोगों को हिलाकर रख दिया – नरेंन्द्र मोदी अपनी माँ हिराबेन के साथ!!
इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर नरेंद्र मोदी के बचपन की है और साथ मे उनकी माँ हीराबेन बैठी है | क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल मे रिवर्स इमेज मे ढूंढा, तो हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |
इस संशोधन मे हमें ज़्यादातर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के बारे मे ही लिंक्स मिले, जिसमे जब हमने ‘विकिबायो’ के लिंक को क्लिक किया तो हमें उपरोक्त चित्र से मिलती-जुलती तस्वीर मिली |
इस तस्वीर के नीचे लिखा गया है कि यह तस्वीर कलाम के बचपन की है जो उनके परिवार के साथ खिंचवाई गई थी |
उपरोक्त चित्र कलाम का होने की पुष्टि होने के बाद हमने नरेंद्र मोदी के बचपन की तस्वीर को गूगल मे ‘narendra modi childhood photo’ की वर्ड्स से ढूंढा और हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |
इस संशोधन में हमने ‘India.com के लिंक को क्लिक किया तो हमें नरेंद्र मोदी के बचपन की तस्वीर मिली |
हमने दोनों तस्वीरों को विश्लेषण के लिया नीचे दिया है जिसमे आप देख सकतें हैं की दोनों बालक के चेहरे अलग हैं |
इस संशोधन से हमें पता चलता है कि, उपरोक्त पोस्ट में जो फोटो साझा किया गया है वह ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के बचपन की तस्वीर है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा की, “यही है वो बच्चा , जिसने 132 करोड लोगों को हिलाकर रख दिया – नरेंन्द्र मोदी अपनी माँ हिराबेन के साथ!!” सरासर गलत है | उपरोक्त फोटो ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के बचपन की तस्वीर है, नरेंद्र मोदी के बचपन की नहीं |
Title:क्या यह बचपन की तस्वीर नरेंद्र मोदी की और उनकी माँ हीराबेन की है ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…