Political

‘काला चश्मा’ पर धमाकेदार डांस करने वाले ये शख्स क्या CM भजनलाल हैं?

काला चश्मा गाने पर एक शख्स के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसका चेहरा काफी हद तक राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा से मिल रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि काले चश्मे गाने पर डांस कर रहे शख्स राजस्थान सीएम भजनलाल हैं। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डांस करते हुए। 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। हमने सीएम भजनलाल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला। लेकिन हमें वहां भी वायरल वीडियो नहीं मिला।

जांच में आगे हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें अश्विनी मीणा नामक एक शख्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। 

चैनल को खंगालने पर हमें अश्विनी मीणा का फेसबुक अकाउंट भी मिला। इस दौरान हमें 8 जनवरी 2024 को अश्विनी की ओर से अपलोड की हुई एक पोस्ट मिली। जिसमें उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया है।  

https://www.facebook.com/reel/356102160395696

आर्काइव

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि राजनीति में आने को लेकर मैनें कभी नहीं सोचा, फिर भी सीधे मुझे मुख्यमंत्री बना दिया। उन्होंने आगे लिखा कि इस तरह की अफवाह मत फैलाइए भाई! जब मुख्यमंत्री बनूंगा तब बता दूंगा। 

बता दें अश्विनी मीणा प्रदेश के अलवर जिले के रहने वाले हैं।  वो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 75,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं। उन्होंने असली वीडियो 9 दिसंबर 2023 में अपलोड किया है। उनके अन्य वीडियो निम्न में देखें। 

जांच में आगे हमने सीएम भजनलाल का चेहरा और वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के चेहरे का विश्लेषण किया। जिससे ये स्पष्ट होता है कि डांस करता हुआ शख्स सीएम भजनलाल नहीं है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बादह मने पाया कि, वीडियो में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा नहीं, बल्कि राजस्थान के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अश्विनी मीणा हैं, उनके वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Title:‘काला चश्मा’ पर धमाकेदार डांस करने वाले ये शख्स क्या CM भजनलाल हैं?

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago