काला चश्मा गाने पर एक शख्स के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसका चेहरा काफी हद तक राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा से मिल रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि काले चश्मे गाने पर डांस कर रहे शख्स राजस्थान सीएम भजनलाल हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डांस करते हुए।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। हमने सीएम भजनलाल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला। लेकिन हमें वहां भी वायरल वीडियो नहीं मिला।
जांच में आगे हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें अश्विनी मीणा नामक एक शख्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला।
चैनल को खंगालने पर हमें अश्विनी मीणा का फेसबुक अकाउंट भी मिला। इस दौरान हमें 8 जनवरी 2024 को अश्विनी की ओर से अपलोड की हुई एक पोस्ट मिली। जिसमें उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया है।
https://www.facebook.com/reel/356102160395696
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि राजनीति में आने को लेकर मैनें कभी नहीं सोचा, फिर भी सीधे मुझे मुख्यमंत्री बना दिया। उन्होंने आगे लिखा कि इस तरह की अफवाह मत फैलाइए भाई! जब मुख्यमंत्री बनूंगा तब बता दूंगा।
बता दें अश्विनी मीणा प्रदेश के अलवर जिले के रहने वाले हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 75,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं। उन्होंने असली वीडियो 9 दिसंबर 2023 में अपलोड किया है। उनके अन्य वीडियो निम्न में देखें।
जांच में आगे हमने सीएम भजनलाल का चेहरा और वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के चेहरे का विश्लेषण किया। जिससे ये स्पष्ट होता है कि डांस करता हुआ शख्स सीएम भजनलाल नहीं है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बादह मने पाया कि, वीडियो में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा नहीं, बल्कि राजस्थान के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अश्विनी मीणा हैं, उनके वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Title:‘काला चश्मा’ पर धमाकेदार डांस करने वाले ये शख्स क्या CM भजनलाल हैं?
Written By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…