क्या बेंगलुरु में बना भारत का पहला केबल कार? नहीं ये एक एनीमेशन वीडियो है….
बेंगलुरु में केबल कार दिखाने का दावा करने वाला वायरल वीडियो भ्रामक है। यह एक एनीमेशन वीडियो है, जिसे CGI कॉन्सेप्ट से तैयार किया गया है।
सोशल मीडिया पर सात सेकंड का एक वीडियो साझा किया जा रहा है, जिसमें एक ब्रिज के नीचे केबल लगा हुआ है और उसमें कुछ डिब्बों को एक तरफ से दूसरी तरफ जाते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु के एमजी रोड पर भारत की पहली केबल कार तैयार किया गया है। कई यूजर्स का दावा है कि कर्नाटक सरकार ने नागरिकों की ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- भारत में पहली केबल कार , मैं बेंगलुरु एमजी रोड में केबल कार देखकर खुश हूं, जहां कर्नाटक सरकार सड़कों पर ट्रैफिक जाम को दूर करने और अपने भविष्य के फैसलों को स्वीकार करने की कोशिश कर रही है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने बेंगलुरु एमजी रोड में केबल कार होने की खबर के बारे में गूगल पर सर्च करना शुरु किया। पड़ताल में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे ये साबित हो की नागरिकों की ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए बेंगलुरु के एमजी रोड पर भारत की पहली केबल कार तैयार किया गया हो।
पड़ताल में आगे बढ़ते हुए हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें माई सिटी बेंगलुरु नामके एक फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो को 22 जनवरी 2023 में अपलोड किया गया था। वीडियो में @riggedIndian को क्रेडिट दिया गया है। साथ ही लिखा गया है कि ये वीडियो CGI कॉन्सेप्ट से तैयार किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए हमने @riggedIndian और CGI लिख गूगल पर सर्च करना शुरु किया। परिणामस्वरूप हमें riggedIndian का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। अकाउंट में वायरल वीडियो को पोस्ट किया गया है।
यहां पर स्पष्ट रुप से लिखा गया है कि वीडियो CGI कॉन्सेप्ट से तैयार किया गया है।
यहां पर इंस्टाग्राम का वीडियो देखें।
आगे riggedIndian के इंस्टाग्राम को खंगालने पर ऐसे कई वीडियो मिले जिसे CGI कॉन्सेप्ट से तैयार किया गया है। पेज पर CGI कॉन्सेप्ट का इस्तमाल कर चेन्नई में भी केबल कार होने का एक वीडियो तैयार किया गया है।
@RiggedIndian के इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल के अनुसार, यह एक VFX कलाकार और एनिमेटर है, जो की कुछ कॉन्सेप्ट का इस्तमाल करते हुए एनीमेशन वीडियो बनाता है। इस प्रोफ़ाइल पर वायरल क्लिप जैसे कई वीडियो देखा जा सकता है । सभी वीडियो CGI और VFX का उपयोग करके बनाए गए हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि बेंगलुरु में केबल कार दिखाने का दावा करने वाला वायरल वीडियो भ्रामक है। यह एक एनीमेशन वीडियो है, जिसे CGI कॉन्सेप्ट से तैयार किया गया है।
Title:क्या बेंगलुरु में बना भारत का पहला केबल कार? नहीं ये एक एनीमेशन वीडियो है….
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading