Communal

क्या हरिद्वार में साधु बना  यह मुस्लिम शख्स  हिंदुओं को कोस रहा है?  नहीं,यह शख्स हिंदू है…..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जा रहा है जिसमें एक साधु हिंदू समुदाय को गाली देते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो के साथ दावा किया गया है कि एक मुस्लिम व्यक्ति साधु बन कर हिंदुओं को कोस रहा है और हरिद्वार के हिंदुओं को गाली दे रहा है। 

वीडियो में वो व्यक्ति कह रहा है कि हरिद्वार में ऐसा कोई हिंदू नहीं है जो मुस्लिमों से मुकाबला कर सके। वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि वीडियो में यह बातें बोलने वाला व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से आने वाला जावेद हुसैन है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बचा लो मेरे उत्तराखंड को मुस्लिमो से । 

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग की-वर्ड्स के साथ ढूंढने की कोशिश की। परिणाम में हमें ईटीवी उत्तराखंड’ की वेबसाइट पर वायरल वीडियो की एक रिपोर्ट मिली।

25 अक्टूबर को छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति का नाम दिलीप बघेल है। हरिद्वार पुलिस ने हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। 

इसके अलावा हमें वेबसाइट पर हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद डोबाल का इस संबंध में दिया गया बयान भी मिला। जिसमें वे कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि ,वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कोतवाली नगर पुलिस स्टेशन में धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जो व्यक्ति इस वीडियो में बोल रहा था, उसने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम दिलीप बघेल बताया। उसने यह भी बताया कि एक-दो लोगों ने उसे नशा देकर यह वीडियो बनाया। पुलिस वीडियो बनाने वाले की भी तलाश कर रही है। 

जांच में आगे हमें वायरल वीडियो को लेकर हरिद्वार पुलिस का एक ट्वीट मिला। 24 अक्टूबर को किया गया इस ट्वीट के कैप्शन में  सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट नहीं शेयर करने की हिदायत दी गई है।

ट्वीट में एक वीडियो भी है जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति अपने बारे में बताता नज़र आ रहा है। वीडियो में उस व्यक्ति को कहते सुना जा सकता है, मेरा नाम दिलीप बघेल है और उसके पिता का नाम भगवती प्रसाद बघेल है। मैं आगरा जिले के धमौटा गांव का रहने वाला हूँ। एक व्यक्ति मुझे गंगा घाट पर रात में 10 बजे के आसपास मिला था। उसने मुझे कुछ खिला-पिला दिया और कहा कि ऐसे-ऐसे बोलना है, आपको अपना नाम जावेद बोलना है।

उत्तराखंड पुलिस ने भी आधिकारिक हैंडल से वायरल वीडियो के मामले में ट्वीट किया है. पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा है, ट्विटर पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस ने जांच में पाया कि कथित साधु को एक व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ देकर उनसे हिन्दू समुदाय के विरुद्ध अपशब्द बुलवाकर वीडियो प्रसारित किया गया।  कथित साधु के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध भी की जा रही है।

स्पष्टीकरण के लिए के लिए हरिद्वार के कोतवाली थाने की एसएसओ भावना से संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वीडियो में नज़र आ रहा व्यक्ति दिलीप बघेल है।  यह व्यक्ति मुस्लिम समुदाय का नहीं है। उक्त व्यक्ति का जिसने वीडियो बनाया उसकी तलाश जारी है। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सोशल मीडिया पर हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति का वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में नज़र आ रहा व्यक्ति हिंदू है और उसका नाम दिलीप बघेल है।

Title:क्या हरिद्वार में साधु बना यह मुस्लिम शख्स हिंदुओं को कोस रहा है? नहीं,यह शख्स हिंदू है…..

Written By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

1 day ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago