False

लेबनान की जनता द्वारा इजरायली सेना के समर्थन के भ्रामक दावे से वीडियो वायरल, यह इजरायल के पिछले साल का वीडियो है।

इजरायली सेना का सम्मान कर रहे ये लोग लेबनान के नहीं हैं, वीडियो गलत दावे से वायरल। 

लेबनान में इजरायली बमबारी से हाहाकार मचा हुआ है। प्राप्त ख़बरों के अनुसार इजरायल ने लेबनान पर बड़ा हमला करते हुए हिजबुल्लाह के दो और कमांडर ढेर किए हैं। इजरायल और लेबनान के बीच हो रहे हमले फ़िलहाल किसी भी सूरत में थमने का नाम नहीं ले  रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। जिसमें टैंकर में जा रहे सैनिको को कुछ लोग हाथों में इजरायल का झंडा लिए खाने- पीने की चीज़े दे रहे हैं। यूज़र द्वारा दावे के अनुसार ये वीडियो लेबनान का है जहां पर वहां के लोग इजरायल डिफेंस फोर्स के सैनिकों का समर्थन करते हुए स्वागत कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि….

लेबनॉन के लोगो ने इजराइल फोर्स का किया जमकर स्वागत इजरायल के झंडे लहराए सैनिकों को पानी की बोतल और ब्रेकफास्ट दिया और कहा हिजबुल्लाह से आजाद कराओ हमें, लेकिन भारत मे ना जाने क्यों औरंगज़ेब की नाजायज़ औलादे हिजबुल्लाह को अब्बू मान बैठे है

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की जांच के लिए कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें यहीं वीडियो अक्टूबर 2023 में फेसबुक पर पोस्ट किया हुआ मिला। इसमें कैप्शन में यह लिखा गया था कि इजरायली नागरिक गाजा जा रहे इजरायली रक्षा बलों को खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ और पानी वितरित कर रहे थें।

फिर हमें स्टैंड विथ अस नाम से इंस्टा अकाउंट पर 9 अक्टूबर 2023 में यही वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। वीडियो शेयर करते हुए यही जानकारी दी गई है कि इजरायली नागरिकों ने जंग पर जा रहे आईडीएफ सैनिकों को खाने पीने की चीजें बांटी थी।

दरअसल पिछले साल 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर हमला किया गया था। जिसके बाद इजरायल ने अपने सैनिकों को फिलिस्तीन की ओर भेजा था, ये वीडियो उसी दौरान का है।

इसके बारे में हमें मीडिया रिपोर्ट्स भी प्राप्त हुई। जिनके हवाले से ये पता चलता है कि इजरायल के आम नागरिकों ने सेना की हौसला अफजाई करते हुए खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के लिए देश में अलग-अलग जगहों पर कैम्प लगाए थे।

यहां तक के इजरायल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर हम इसी वायरल वीडियो को देख सकते हैं जिसे 9 अक्टूबर 2023 को पोस्ट किया गया था।

साफ़ है कि ये अक्टूबर 2023 का वीडियो है जब इजरायली नागरिकों ने युद्ध में जा रहे आईडीएफ सैनिकों को खाने पीने की चीजें बांटी थी। इसका संबंध इजरायल और लेबनान के बीच अभी चल रहे हालातों से नहीं है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2023 का है। यह इजरायली नागरिकों द्वारा उस समय युद्ध में जा रहे आईडीएफ सैनिकों को खाने- पीने की चीजें बांटने के दौरान का वीडियो है। 

Title:लेबनान की जनता द्वारा इजरायली सेना के समर्थन के भ्रामक दावे से वीडियो वायरल, यह इजरायल के पिछले साल का वीडियो है।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

16 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

16 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago