Political

रवींद्र धंगेकर की जीत के जश्‍न का वीडियो फर्जी, वीडियो इंदौर रंगपंचमी के जश्न का है।

यह मध्‍य प्रदेश के इंदौर की रंगपंचमी का पुराना वीडियो है। वीडियो का महाराष्‍ट्र या किसी चुनाव की जीत के जश्‍न से कोई संबंध नहीं है।

महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों कस्बा पेठ और चिंचवाड़ सीट पर 27 फरवरी को मतदान हुआ था। तो वहीं कस्बा पेठ सीट से रवींद्र धंगेकर ने भारी मतो से जीत हासिल की । वहीं रवींद्र धंगेकर की जीत के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ नजर आ रही है और इस वीडियो में लोगों की भीड़ के बीच एक मशीन से गुलाल उड़ाती हुई एक गाड़ी जाती दिख रही है ।

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि रवींद्र धंगेकर की जीत के जश्‍न का यह दृश्य है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है – कसबा पेठ महाविकासआघाडी विजयी रॅली रविन्द्र भाऊ धगेकर हेयाला महंतात विजय रॅली*

फेसबुकआर्काइव 

वायरल वीडियो को फेसबुक पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो की तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वीडियो हमें न्यूज़ पुराण नाम के एक ट्विटर आकाउंट पर वायरल वीडियो मिला। लेकिन यह वायरल वीडियो 22 मार्च 2022 को अपलोड किया गया था। 

आर्काइव 

ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया है कि इंदौर में छाया रंगपंचमी का पर्व, गेर में उमड़ी भीड़।

मिली जानकारी की मदद से हमने आगे अलग अलग कीवर्ड के माध्यम से वायरल वीडियो को ढूंढने की कोशिश की। सर्च में हमें वीडियो अमर उजाला’ के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। प्रकाशित खबर के मुताबिक वीडियो को इंदौर शहर में रंग पंचमी के जश्न का बताकर 22 मार्च, 2022 को अपलोड किया गया था.। 

इसके अलावा यह वीडियो 2022 को अन्य जगहों पर भी अपलोड किया गया था। जिसे यहां, यहां, और यहां पर देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो इंदौर शहर में रंग पंचमी के जश्न का वीडियो है। 

आगे हमने यह जानने की कोशिश की कि यह स्थान इंदौर में कहाँ स्थित है। परिणामस्वरूप वायरल वीडियो में दिख रही घटनास्थल की तस्वीर हमें इंदौर जिला प्रशासन की वेबसाइट पर मिली। इस तस्वीर को सबसे पहले 25 मार्च, 2019 को डिजी मेकर्स नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया था।

https://indore.nic.in/en/gallery/rangpanchami/

फिर हमने ‘डिजी मेकर्स’ के को-फाउंडर शुभम से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि उपरोक्त फोटो इंदौर के रजवाड़ा चौक की है। साथ ही वायरल वीडियो भी इंदौर का है।

ऊपर दी गई तस्वीर और वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंग एक ही है। यह नीचे की गई तुलना से स्पष्ट देखा जा सकता है। 

इतना ही नहीं, डिजीमेकर्स द्वारा शेयर की गई तस्वीर के ऊपरी दाएं कोने में दिख रही सफेद इमारत गन्स कैप मार्ट बिल्डिंग है। गूगल मैप्स पर  सर्च करने पर इंद्रू स्थित गणेश कैप मार्ट की लोकेशन टैग की हुई तस्वीरें भी मिलीं। नीचे की तुलना से साफ है कि यह फोटो इंदौर की है।

हमें मिली जानकारी से यह स्पष्ट होता है कि वीडियो एक साल पुराना है। वीडियो का हाल ही में रवींद्र धंगेकर की जीत के जश्‍न से संबंध नहीं है।

इंदौर की रंग पंचमी – 

विश्वप्रसिद्ध है इंदौर की रंग पंचमी।  इस दिन बड़े स्तर पर गेर निकाली जाती है।इसमें हजारों किलो गुलाल और पानी से लाखों लोगों को भिगोया जाता है। यह परंपरा 300 साल से चली आ रही है। इंदौर की गेर में विशेष रूप से विभिन्न राज्यों से सभी धर्म के लाखों लोग शामिल होते हैं। 

कोरोना के कारण दो साल बाद इंदौर में 2022 का यह त्योहार धूमधाम से मनाया गया । यहां पर खबर देखें।

रवींद्र धंगेकर की जीत का जश्‍न…

कस्बा पेठ विधानसभा चुनाव में रवींद्र धंगेकर की जीत के बाद महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से रवींद्र धंगेकर पर पटाखे फोड़कर और फूल व गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया।  कसबा में कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर ने बीजेपी के 28 साल पुराने किले को फतह कर लिया है। रवींद्र धंगेकर ने 11 हजार 40 मतों के अंतर से यह जीत हासिल की है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि ये वीडियो साल 2022 में इंदौर में रंगपंचमी के जश्न का है। वीडियो को रवींद्र धंगेकर की जीत के जश्‍न का बता कर गलत दावे से वायरल किया जा रहै है।

Title:रवींद्र धंगेकर की जीत के जश्‍न का वीडियो फर्जी, वीडियो इंदौर रंगपंचमी के जश्न का है।

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

1 day ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago