११ जून २०१९ को “आदि भारत” नामक एक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की गई है | पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “सुषमा स्वराज को आंध्रप्रदेश राज्य के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है |” इस पोस्ट के साथ सुषमा स्वराज की एक तस्वीर भी संग्लित की गयी है | सुषमा स्वराज भारतीय जनता पार्टी की एक वरिष्ठ नेता है, तथा भारत की पूर्व विदेश मंत्री है | पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि सुषमा स्वराज आंध्रप्रदेश की राज्यपाल बन गयी है | यह पोस्ट सोशल मीडिया में काफ़ी चर्चा में है व काफ़ी तेजी से साझा किया जा रहा है |
सोशल मीडिया पर इस दावें के जुड़े मीडिया रिपोर्टों की कमी इस दावे पर संदेह पैदा करता है | हमने इस पोस्ट की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुवात हमने सुषमा स्वराज के आंध्रप्रदेश के राज्यपाल बनने की खबर को ढूँढने से की | हमें १० जून २०१९ को द हिन्दू द्वारा प्रकाशित खबर मिली | खबर के शीर्षक में लिखा गया है कि “सुषमा स्वराज ने आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने की खबरों का खंडन किया |”
इसके पश्चात हम सुषमा स्वराज के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गए | हमें १० जून २०१९ को उनके द्वारा साझा ट्वीट मिला | ट्वीट में लिखा गया है कि “आंध्रप्रदेश के राज्यपाल के रूप में मेरी नियुक्ति के बारे में खबर सच नहीं है |” इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने उपरोक्त दावें को ख़ारिज किया |
इसके पश्चात हमने आँध्रप्रदेश के राज्यपाल का नाम गूगल सर्च पर ढूँढा | परिणाम से हमने पाया कि आँध्रप्रदेश के राज्यपाल का नाम ई.एस.एल नरसिम्हन है | तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के अधिकारिक राज्यपाल के सरकारी वेबसाइट पर भी हमें यही नाम मिला | वेबसाइट पर लिखा गया है कि भारतीय राज्यों आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के वर्तमान गवर्नर को ई.एस.एल. नरसिम्हन है, जिनका पूरा नाम श्रीनिवासन लक्ष्मीनारसिम्हन है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है क्योंकि सुषमा स्वराज आंध्रप्रदेश के राज्यपाल के पद पर नियुक्त नहीं हुई है |
Title:क्या सुषमा स्वराज को आंध्रप्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया ?
Fact Check By: Drabnati GhoshResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…