इस वीडियो में दिख रही महिला भारतीय मॉडल रेणु कौशल है, पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान नहीं।
एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक महिला को बिकनी में देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि वह पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान है। इस वीडियो को वायरल कर कह जा रहा है कि भारत में मुस्लिम समुदाय महिलाओं को हिजाब में रखने की बात करते है और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान बिकनी में दिखाई दे रही है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “माहिरा खान इस्लामिक राष्ट्र पाकिस्तान और हिंदुस्तान में बुर्का चाहिए अब फतवा वाले कहां है?”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से इसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। यही वीडियो हमें रडिट.कॉम पर पोस्ट किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इसमें दिख रही महिला रेणु कौशल है।
इसको ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। वहाँ हमें यह तस्वीर कई न्यूज़ रिपोर्ट में प्रकाशित की हुई मिली। उनमें भी यही बताया गया है कि इसमें दिख रही महिला भारतीय मॉडल रेणु कौशल है। 26 अप्रैल 2022 में टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि रेणु कौशल का यह फोटोशूट गोवा में हुआ था।
जाँच के दौरान हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यह वीडियो 21 सितंबर 2022 को एक चैनल पर अपलोडेड मिला। उसमें भी यही बताया गया है कि इसमें दिख रही महिला रेणु कौशल है।
इससे हम समझ गये कि इस वीडियो में दिख रही महिला माहिरा खान नहीं है। आप नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में रेणु कौशल और माहिरा खान में अंतर देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो में दिख रही महिला भारतीय मॉडल रेणु कौशल है। ये पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान नहीं है।
Title:वीडियो में बिकनी पहनी हुई महिला पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान नहीं है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…
एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…
हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…
प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…
थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…
सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…