False

नाइजीरिया में क्रैश नहीं हुआ भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर, पुरानी तस्वीर गलत दावे से वायरल.…

स्वतंत्रता दिवस पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसके साथ एक क्रैश हुए हेलीकॉप्टर की तस्वीर है । पोस्ट के साथ दावा किया गया है कि भारतीय वायुसेना का एमआई- 171 हेलीकॉप्टर नाइजीरया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना में 26 सैनिकों की मौत, 8 घायल हुए हैं। इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर ने सच समझते हुए शेयर किया।

वायरल पोस्ट के साथ लिखा है- बहुत दु:खद घटना….भारतीय वायुसेना का MI-171 हेलिकॉप्टर क्रैश: नाइजीरिया में हुआ हादसा, 26 सैनिकों की मौत, 8 घायल… शत शत नमन !!

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल तस्वीर गार्जियन डॉट एन की वेबसाइट पर 5 अक्टूबर 2018 को पब्लिश हुई मिली। 

खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, नाइजीरिया वायु सेना (NAF) के दो F-7NI जेट विमानों में से एक का मलबा, जो कल अबुजा के कटाम्पे हिल्स में हवा में टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इसके अलावा ये खबर अलग अलग न्यूज़ वेबसाइट में भी प्रकाशित की गई है। जिन्हें यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है। 

इसके अलवा 15 अगस्त को भास्कर ने ट्विट पर पोस्ट करते हुए भारतीय वायुसेना के MI-171 विमान के नाइजीरया में क्रेश होने की खबर प्रकाशित की और बाद में उसी दिन गलत सूचना के लिए पाठकों से माफ़ी मांगते हुए  भूल सुधर वाली एक विज्ञप्ति भी छापी थी।

15 अगस्त को ही भास्कर ने पोस्ट करते हुए लिखा, भूल सुधार नाइजीरियाई वायुसेना के हेलिकॉप्टर हादसे से जुड़ी एक खबर की सोशल पोस्ट में 15 अगस्त 2023 को गलती से भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर लिख दिया गया था। नाइजीरिया में भारतीय वायुसेना का कोई हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ है। इस भूल के लिए दैनिक भास्कर की टीम को खेद है।

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के आधिकारिक फेसबुक पेज ने भी वायरल दावे को खारिज किया है। कैप्शन में लिखा है,“@Dainikbhaskar की एक पोस्ट में दावा किया गया है कि भारतीय वायु सेना का MI-171 हेलीकॉप्टर नाइजीरिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 26 सैनिक मारे गए और 8 घायल हो गए।

यह दावा ग़लत है। जो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह @IAF_MCC का नहीं था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल तस्वीर दुर्घटना ग्रस्त नाइजीरिया वायु सेना (NAF) F-7NI जेट का है, भारतीय वायु सेना के MI-171 का नहीं। नाइजीरया में भारतीय वायुसेना का कोई हेलीकॉप्टर स्वतंत्रता दिवस के दिन दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ है। इसके अलावा क्रैश हुए हेलीकॉप्टर की तस्वीर नाइजीरिया एयर फोर्स के हेलीकाप्टर की पुरानी तस्वीर है।

Title:नाइजीरिया में क्रैश नहीं हुआ भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर, पुरानी तस्वीर गलत दावे से वायरल.…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

14 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

14 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago