
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते है कि उन्हें बस कुर्सी की फिक्र है, जनता की नहीं। कुछ यूजर्स इसे शेयर कर तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं। वहीं वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव को सिर्फ कुर्सी से मतलब है जनता से नहीं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बस कुर्सी चाहिए भाड़ में जाए जनता
https://archive.org/details/20-facebook_20251022
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट Darsh News’ नाम के एक चैनल पर मिली, जिसे 7 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया था। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, Tejashwi बोले- ‘Chirag-Manjhi को केवल कुर्सी चाहिए, बाकी भाड़ में जाए जनता’।
अधिक सर्च करने पर हमें इंस्टाग्राम पर भी वायरल क्लिप मिली। इसमें जब एक पत्रकार ने तेजस्वी से जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “न बेरोजगारी से मतलब, न महंगाई से मतलब, न कारखानों से मतलब। केंद्र में दोनों मंत्री हैं न, दोनों मंत्रियों का काम बता दीजिए, जो बिहार के लिए किया हो, इन लोगों… सत्ता के भूखे लोग हैं, बस कुर्सी चाहिए, … में जाए जनता। इनकी यह सोच है।” https://www.instagram.com/reel/DOTW6r5D9br/?utm_source=ig_web_copy_link
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधक सर्च करने पर हमें News18 की एक रिपोर्ट मिली। खबर के अनुसार चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के बीच चल रही ज़ुबानी जंग के बीच तेजस्वी यादव ने ये बयान दिया था। राजद नेता तेजस्वी यादव ने जीतन राम मांझी और चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनको केवल सत्ता से मतलब है, जनता से नहीं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, अपने विरोधी दलों के नेताओं पर हमला करते तेजस्वी यादव के अधूरे वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Title:अपने विरोधियों पर हमला करते तेजस्वी यादव का अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


