भाजपा नेता की पिटाई का वायरल वीडियो मणिपुर मामले से नहीं है। लिखे हुए नाम को मिटाने की वजह से भाजपा नेता की पिटाई हुई थी।
मणिपुर में महिलाओं के नग्न परेड का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मंचों पर इससे जुड़े भ्रामक पोस्ट और फ़र्ज़ी वीडियो की भरमार सी आ गयी है। जिसको ले कर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सड़क पर एक आदमी को कुछ लोग डंडों से गाली देते हुए उसकी पिटाई करते हैं। वीडियो उत्तर प्रदेश के नोएडा का है जहां पर भाजपा नेता की स्थानीय लोगों ने दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर दी। यूज़र द्वारा वायरल वीडियो इस दावे के साथ साझा किया गया है कि मणिपुर वीडियो मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने हिंसक तरीके से भाजपा नेता राहुल पंडित की पिटाई की। दावा ये भी है कि नेता की पिटाई इसलिए की गयी क्यूंकि नेता द्वारा मणिपुर वीडियो मामले को साज़िश करार दिया गया था।
यूज़र द्वारा वीडियो के साथ कैप्शन जोड़ते हुए लिखा गया है कि…
मणिपुर हादसे पर ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता रोहित पंडित की भयंकर कुटाई हुई दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से कुटा गया। ये मणिपुर के हादसे को साजिश बता कर लोगों से बहस कर रहा था। शुरुआत हो चुकी हैं।जुल्म के खिलाफ जब जनता जागती तो रुझान कुछ ऐसे ही आते हैं।
अनुसन्धान से पता चलता है कि…
सबसे पहले वायरल वीडियो को हमने छोटे-छोटे फ्रेम्स में कट किया व उससे निकली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। साथ ही सम्बंधित कीवर्ड से खोज की शुरुआत की जहां हमें ये वीडियो टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट में हाल में प्रकाशित हुई मिली। वीडियो को इस कैप्शन के साथ साझा किया गया था कि ग्रेटर नोएडा में प्रतिद्वंद्वियों ने भाजपा नेता की पिटाई की। कासना क्षेत्र के लाडपुरा गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और भाजपा नेता को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा गया। हालांकि, पुलिस जल्द ही मौके पर पहुंची और उसे बचा लिया। रिपोर्ट में भाजपा नेता राहुल पंडित को जिले में पार्टी का उपाध्यक्ष बताया गया है।
वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट हमें चेतना मंच नाम की एक न्यूज़ वेबसाइट पर भी मिली। जिसमें बताया गया कि बीते मंगलवार को लडपुरा गांव में मंदिर निर्माण के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। मंदिर के लिए जमीन ना देने पर दूसरे पक्ष ने गांव के बाहर बने द्वार पर लिखे चौधरी लखपत नाम को मिटा दिया था। गेट से नाम मिटाने के बाद मामला गरमा गया और दोनों पक्षों के बीच शुरुआत में कहासुनी हुई। दोनों पक्षों के लोगों के बीच हुई कहासुनी ने संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।
हमने अपनी पड़ताल में इसी ख़बर को दैनिक भास्कर की न्यूज़ वेबसाइट पर भी देखा। जिसमें वायरल वीडियो से निकली तस्वीरों का संग्रह देखा जा सकता है।
यहां तक ज़ी मीडिया न्यूज़ वेबसाइट पर भी वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट को देखा जा सकता है।
गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से किसी भी रिपोर्ट में ऐसा लिखा नहीं पाया गया कि मणिपुर वीडियो मामले में भाजपा नेता रोहित पंडित की पिटाई की गयी थी।
इससे हम स्पष्ट होते हैं कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावों के साथ प्रचारित किया गया है।
निष्कर्ष
उपरोक्त तथ्यों की जाँच के पश्चात् स्पष्ट होता है कि भाजपा नेता रोहित पंडित की पिटाई गांव के बाहर बने द्वार पर लिखे नाम को मिटाने के चलते की गयी थी। जिसको मणिपुर वीडियो मामले में गलत सन्दर्भ के साथ फैलाया गया। इसलिए वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी साबित होता है।
Title:भाजपा नेता की सड़क पर पिटाई का वायरल वीडियो क्या वाकई मणिपुर मामले से जुड़ा है ? नहीं वीडियो भ्रामक दावे से वायरल है
Written By: Priyanka SinhaResult: False
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…
पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…
यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…