Social

अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर 2024 में नहीं बनी है ये फिल्म, 2018 में वाराणसी पर बनी थी फिल्म..

अयोध्‍या में राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए लगभग सभी तैयारियां कर ली गई है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक फिल्‍म के सीन का वीडियो शेयर किया जा रहा है। पोस्ट के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर बनी 2024 की नई फिल्म का वीडियो है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- अयोध्या राम मंदिर पर बनी न्यू मूवी 2024

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिया। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 15 अक्टूबर, 2022 को अपलोड किया गया था। इससे साफ होता है कि ये फिल्म हाल की नहीं है। चैनल में फिल्म का नाम मोहल्ला अस्सी बताया गया है। 

वहीं अन्य यूट्यूब चैनल पर ये फिल्म 30 जुलाई 2021 को अपलोड किया गया है। यहां  भी फिल्म का नाम मोहल्ला अस्सी बताया गया।

जांच में आगे फिल्म के बारे में अधिक जानने कि लिए हमने कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो पता चला कि ये फिल्म 16 नवंबर 2018 को रीलीज़ हुई थी। 

ये फिल्म काशीनाथ सिंह के 2004 के हिंदी उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित है। 

हमें यूट्यूब पर इंडियन मूवीज नाम के चैनल पर 15 जनवरी 2023 को यह पूरी फिल्म मिली। जिसमें 47 मिनट 28 सेकेंड से वायरल क्लिप को देखा जा सकता है।  

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल क्लिप 2018 में रिलीज हुई फिल्म मोहल्ला अस्सी का है। जो अयोध्या नहीं वाराणसी पर आधारित थी।

Title:अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर 2024 में नहीं बनी है ये फिल्म, 2018 में वाराणसी पर बनी थी फिल्म..

Written By: Saritadevi Samal

Result: Misleading

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago