अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए लगभग सभी तैयारियां कर ली गई है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक फिल्म के सीन का वीडियो शेयर किया जा रहा है। पोस्ट के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर बनी 2024 की नई फिल्म का वीडियो है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- अयोध्या राम मंदिर पर बनी न्यू मूवी 2024
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिया। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 15 अक्टूबर, 2022 को अपलोड किया गया था। इससे साफ होता है कि ये फिल्म हाल की नहीं है। चैनल में फिल्म का नाम मोहल्ला अस्सी बताया गया है।
वहीं अन्य यूट्यूब चैनल पर ये फिल्म 30 जुलाई 2021 को अपलोड किया गया है। यहां भी फिल्म का नाम मोहल्ला अस्सी बताया गया।
जांच में आगे फिल्म के बारे में अधिक जानने कि लिए हमने कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो पता चला कि ये फिल्म 16 नवंबर 2018 को रीलीज़ हुई थी।
ये फिल्म काशीनाथ सिंह के 2004 के हिंदी उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित है।
हमें यूट्यूब पर इंडियन मूवीज नाम के चैनल पर 15 जनवरी 2023 को यह पूरी फिल्म मिली। जिसमें 47 मिनट 28 सेकेंड से वायरल क्लिप को देखा जा सकता है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल क्लिप 2018 में रिलीज हुई फिल्म मोहल्ला अस्सी का है। जो अयोध्या नहीं वाराणसी पर आधारित थी।
Title:अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर 2024 में नहीं बनी है ये फिल्म, 2018 में वाराणसी पर बनी थी फिल्म..
Written By: Saritadevi SamalResult: Misleading
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…