दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने हमें स्पष्ट किया है कि दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी भाजपा में शामिल नहीं हुए है।

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी को माला पहनाते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सैयद अहमद बुखारी को पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता हर्ष वर्धन के बगल में खड़े देखा जा सकता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी भाजपा में शामिल हो गये है।

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम , बुखारी ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है, बधाई हो।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूँढा, जिसके परिनाम से हमें इस वीडियो का लम्बा वर्शन मिला जिसे 11 मार्च 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो के हैडलाइन में लिखा गया है कि “जामा मस्जिद पर भाजपा सांसद द्वारा शौचालय शिलान्यास लेकिन जामा मस्जिद बदहाल मीना बाजार नशे के अड्डे।” वीडियो के साथ दिए गए जानकारी के अनुसार चांदनी चौक लोकसभा दिल्ली भाजपा सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन ने दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद पर गेट नंबर 1 पर मॉडर्न शौचालय का शिलान्यास किया।

उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमें डॉक्टर हर्ष वर्धन के ट्विटर अकाउंट को खंगाला जहाँ हमें 11 मार्च 2023 को इस आयोजन की तस्वीर और वीडियो मिला। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “#SwachhBharat के तहत शौचालयों का निर्माण गरिमा के साथ सभी के लिए जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ लेकर आया है खासतौर से महिलाओं के लिए। इसी क्रम में आज मैंने अपने सांसद निधि से दिल्ली की 'जामा मस्जिद' के गेट नंबर 01 के पास एक शौचालय का शिलान्यास किया।“

उन्होंने इमाम बुखारी का एक वीडियो भी ट्वीट किया जो वायरल वीडियो से काफ़ी मिलता-जुलता है। वीडियो में इमाम बुखारी कहते हैं कि जामा मस्जिद में दुनिया भर से लोग आते हैं। वह कहते हैं कि मस्जिद के आसपास कुछ जरूरी चीजें गायब थीं और हर्ष वर्धन ने इसे बनाने में उनकी मदद की।

इससे ये स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो असल में, इमाम सैयद अहमद बुखारी द्वारा जामा मस्जिद के पास बन रहे शौचालयों के शिलान्यास समारोह के समय का है।

क्या इमाम सैयद अहमद बुखारी भाजपा में शामिल हुए?

फैक्ट क्रेसेंडो ने इस सवाल से सम्बंधित स्पष्टीकरण के लिए, भाजपा दिल्ली के प्रवक्ता हरीश खुराना से बात किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल खबर सरासर गलत है। सैयद अहमद बुखारी भाजपा में शामिल नहीं हुए है। ये वीडियो मार्च के शुरुवात में जामा मस्जिद के पास बन रहे शौचालयों के शिलान्यास समारोह के वक़्त का है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी भाजपा में शामिल नहीं हुए है। वायरल वीडियो इमाम सैयद अहमद बुखारी द्वारा जामा मस्जिद के पास बन रहे शौचालयों के शिलान्यास समारोह के समय का है।

Avatar

Title:दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी भाजपा में शामिल नहीं हुए है!

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False