यह तस्वीर वर्ष 2017 की है। तब भारत पाकिस्तान से हारा था और ये दृश्य गुजरात के अदमदाबाद का है।
एशिया कप के हुये भारत-पाकिस्तान के पहले मैच में पाकिस्तान की हार के बाद इंटरनेट पर कई खबरें और वीडियो वायरल हुये। उसमें बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में लोगों ने टी.वी तोड़कर अपनी आक्रोशता जताई। इसी बीच एक और तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसके साथ दावा किया जा रहा कि एशिया कप में हारने के बाद पाकिस्तान में लोगों ने टी.वी तोड़े।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है,“पाकिस्तान में टीवी फोड़ने की खबरें आ रही हैं भारत से हारने के बाद।”
Read Also: पाकिस्तान में लोगों के टी.वी तोड़ने का वीडियो पुराना है, अभी का नहीं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। परिणाम में हमें यही तस्वीर इंडिया टुडे के वेबसाइट पर 19 जून 2017 को प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे देख सकते हो।
इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि वर्ष 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी की मैच में पाकिस्तान से हारने पर भारत में लोगों ने जगह-जगह टी.वी तोड़कर, खिलाड़ियों के पोस्टर जलाकर अपनी आक्रोशता जताई थी।
इस तस्वीर के बारें में और जानकारी पाने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। 18 जून 2017 को प्रकाशित द वायर की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह तस्वीर गुजरात के अहमदाबाद की है।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की यह मैच 18 जून 2017 को लंदन के केनिंग्टन ओवल में हुई थी। उस मैच में पाकिस्तान 180 रन से जीता था।
Read Also: क्या भारत के मैच जीतने पर दुबई के शेखों ने जश्न मनाया? जानिये इस वीडियो का सच…
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर पाकिस्तान की नहीं बल्की गुजरात के अहमदाबाद का है। यह तस्वीर वर्ष 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी की मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद की है।
Title:भारत में तोड़ी गयी टी.वी की तस्वीर को पाकिस्तान से बता वर्तमान से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…