यह तस्वीर भारत की नहीं बल्कि मिस्र की है और यह शख्स अपनी बाइक पर कोई लाश नहीं बल्कि एक पुतला ले जा रहा था।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स बाइक पर शव ले जाता दिख रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह लव जिहाद का मामला है, जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति एक हिंदू महिला की हत्या कर उसका शव ले जाता दिख रहा है।
वायरल पोस्ट के साथ लिखा गया है- ये हिंदू लड़की बिनीता है इसका भी यही कहना था कि सब अब्सुल एक जैसा नही होता है, जब वह बिनीता को बोरे में भरकर पुल के नीचे फेकने ले जा रहा था उसको पता भी नही चला की कब बोरे में से पैर घिसक कर बाहर आ गया। एक सतर्क कार वाले की सूचना पर पुलिस ने कल इसे पकड़ा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने सबसे पहले वायरल तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वही तस्वीर 30 मई 2023 को काहिरा न्यूज़ वेबसाइट पर प्रकाशित मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक चालक शख्स के बोरे से निकले पैर की फोटो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। लोगों ने इसे लाश समझ लिया था। लेकिन सूत्रों से पता चला है कि यह कोई शव नहीं बल्कि एक पुतला है, जो दुकान पर अलग-अलग कपड़ों में रखा हुआ है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कपड़े की दुकान के मालिक ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी को पुतला उसकी दुकान में पहुंचाने को कहा था। ट्रांसपोर्ट कंपनी पुतले को अलग-अलग टुकड़ों में बाइक पर ले जा रही थी, तभी एक यात्री ने ये तस्वीर ली।
आगे की जांच में हमें बीजी कलेक्शन नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई एक ऐसी ही तस्वीर मिली । पोस्ट में बीजी कलेक्शन ने बताया कि बाइक पर सवार व्यक्ति किसी लाश को नहीं बल्कि पुतलों को उसके स्टोर की एक शाखा से दूसरी शाखा तक ले जा रहा था।
बीजी कलेक्शन की एक अन्य पोस्ट में हमें वही पुतले की तस्वीर मिली जो वायरल तस्वीर के साथ पोस्ट की गई थी। पोस्ट में लिखा है, ‘भगवान की कृपा से मैं अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंच गया हूं।’ आप चाहें तो हमसे लोगो सेट खरीद सकते हैं।
मामले की और पड़ताल करने पर हमें राजस्थान पुलिस का एक ट्वीट मिला, जिसमें वायरल दावे को झूठा बताया गया है। पुलिस ने ट्वीटमें लिखा है , ”सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक शख्स बाइक पर शव ले जा रहा है। लेकिन ये तस्वीर मिस्र की है और बाइक पर कोई लाश नहीं बल्कि एक लड़की है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल दावा झूठा है। तस्वीर भारत की नहीं मिस्र की है। और यह शख्स अपनी बाइक पर कोई लाश नहीं बल्कि एक पुतला ले जा रहा था।
Title:मिस्र में पुतला ले जाते आदमी की तस्वीर झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल. . . .
Written By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…