False

फैक्ट चेक- गायिका सेलिन डीयोन के निधन की खबर हुई वायरल |

फोटो क्रेडिट- सेलिनडीयोन.कॉम 

७ नवंबर २०१९ को “Tammy Franklin” नामक एक फेसबुक यूजर ने एक खबर का लिंक पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह बेहद दुखद घटना है, लिंक ऑनलाइन.ग्लोबलन्यूज़.नेटवर्क.कॉम का था, जहाँ एक न्यूज़ बुलेटिन वीडियो के रूप में देखा जा सकता है | वायरल वीडियो में उस पर न्यूज चैनल CNN का लोगो देखा जा सकता है | वीडियो का कैप्शन कहता है, द कनाडियन सुपरस्टार और सिंगिंग लीजेंड सेलीन डीयोन की मिल्वौकी में अपने करेज वर्ल्ड टूर के बाद विमान दुर्घटना में मौत हो गई | 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि गायक सेलिन डीयोन की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है | कैनेडियन गायिका को हॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर चलचित्र टाइटैनिक के थीम सॉन्ग “माई हार्ट विल गो ऑन” के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है | 

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

इस खबर को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है | 

यह वीडियो यूट्यूब पर भी उपलब्ध है | वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “सिंगिंग लीजेंड सेलिन डीयोन का ५१ साल में हुआ निधन |”

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को ध्यान से देखने से किया | CNN लोगो के साथ वायरल वीडियो एक छोटे समाचार क्लिप के साथ दिखाई दिया, जहां एंकर यह कहते हुए शुरू करते हैं, “हमारे पास आज सुबह रिपोर्ट करने के लिए कुछ भयानक, दुखद, दिल दहला देने वाला समाचार हैं |”

लेकिन इससे पहले कि वे मरने वाले व्यक्ति का नाम बता पाते, स्क्रीन पर सेलिन डीयोन की तस्वीर दिखाई देती है, सुर नीचे बोल्ड फॉन्ट में एक टिकर बैंड देखा जा सकता है जिसमे लिखा गया है कि  सुपरस्टार और गायन सेलीन डायोन की ५१ साल की उम्र में मौत हो गयी |

इसके पश्चात हमने यूट्यूब पर “CNN dead at 51” जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए इस वीडियो को ढूँढा, परिणाम से हमें ८ जून २०१८ को प्रकाशित न्यूज़ बुलेटिन का वीडियो मिला जहाँ हम वोही एंकर को उन्ही शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सेलिब्रिटी शेफ एंथनी बॉर्डन के निधन की खबर साझा कर रहे है | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “सीएनएन के एंथोनी बॉर्डन की ६१ की उम्र में हुई मौत” | इस क्लिप में, सेलिब्रिटी शेफ एंथनी बॉर्डन की मौत की खबर एंकर द्वारा दी जा रही है | 

इससे यह स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया पर वायरल सेलिन डीयोन के मौत की खबर का वीडियो असल में एडिट कर जोड़ा गया है | नीचे आप मूल वीडियो के साथ एडिट किये गये वीडियो की तुलना देख सकते है | मूल वीडियो में हुए सेलिब्रिटी शेफ एंथनी बॉर्डन की ६१ साल की उम्र में मौत की खबर साझा की जा रही है जबकि एडिटेड वीडियो में कहा जा रहा है कि गायिका सेलिन डीयोन की ५१ साल की उम्र में मौत हो गयी |

इसके पश्चात हम सेलिन डीयोन के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गये, जहाँ हमने पाया कि १३ नवंबर २०१९ को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उनके नए गाना “करेज” का प्रीव्यू तस्वीर रिलीज़ किया गया है | 

आर्काइव लिंक 

इस वीडियो को अपलोड करने वाली वेबसाइट विश्वसनीय समाचार सोर्स की तरह नहीं दिखती है। | इस वेबसाइट का होमपेज भी काम नही कर रहा है | किसी अन्य विश्वसनीय समाचार चैनल ने गायिका की मृत्यु के बारे में हाल ही में कोई समाचार नहीं चलाया है | दूसरी ओर, सेलिन डायोन ट्विटर पर एक्टिव है और हम उनके द्वारा हाल ही में किये गये ट्वीट को देख सकते है | 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वायरल वीडियो CNN द्वारा प्रसारित एक पुरानी रिपोर्ट को एडिट कर बनाया गया है| गायिका सेलिन डीयोन जीवित है और ऐसा कोई विमान हादसा नहीं हुआ है | फैक्ट क्रेस्सन्डो सेलिन डीयोन की लंबी उम्र की कामना करती है | 

Title:फैक्ट चेक- गायिका सेलिन डीयोन के निधन की खबर हुई वायरल |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

17 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

17 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago