Categories: FalseSocial

वाईरल हो तस्वीरों का लव जिहाद से कोई संबन्ध नहीं है और ना ही इस लड़की का नाम प्रेरणा व्यास है।

सोशल मंचों सांप्रदायिक तौर पर कई फेक खबरें वाईरल होती चली आ रहीं है। इससे पहले भी फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसी कई खबरों की सच्चाई लोगों को बताई है। इन दिनों इंटरनेट पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल होता दिख रहा है जिसमें तीन तस्वीरें संग्लित है। पहली तस्वीर में आपको एक लड़की नज़र आएगी, दूसरी तस्वीर में विवाह की एक पत्रिका दिखेगी और तीसरी तस्वीर में एक गुलाबी रंग के कपड़े पहनी हुई लड़की घास पर कुछ इस तरह से लेटी हुई नज़र आएगी मानो वह एक मृत शरीर हो।

इस तस्वीर के साथ जो दावा वाईरल हो रहा है उसके मुताबिक पोस्ट में दिख रही लड़की की लव जिहाद के चलते मौत हो गयी है। पोस्ट के शीर्षक में लिखा है, 

“1.पहला फोटो में जिंदा, 2.दूसरे फोटो में शादी का कार्ड, 3.तीसरे फोटो में सिर ही नहीं, प्रेरणा व्यास ने लव जिहाद का आखिरी पड़ाव पास कर ही लिया । नतीजा – “मौत”, #लव_जिहाद घटना – जोधपुर की, मेरी हिंदू बहनों समय रहते संबल जाओ, जो अपनी बहन का नहीं हो सकता वो आपका क्या होगा |”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि….

हमने उपरोक्त पोस्ट में दी गयी तस्वीरों की जाँच गूगल रीवर्स इमेज सर्च के माध्यम से की और हमने निम्नलिखित नतिजे मिले |

  1. पहली तस्वीर-

यह तेलगु सिनेमा की एक अभिनेत्री की तस्वीर है। जाँच के दौरान हमने पाया कि तस्वीर में दिख रही अभिनेत्री का नाम सुमाया मोहम्मद है। वाईरल हो रही तस्वीर में अभिनेत्री ने पहने हुए कपडे उन्होंने 2019 में रीलीज़ हुई फिल्म प्रेमा जनता में पहने थे। अधिक जाँच करने पर हमें पता चला कि तस्वीर में दिख रही अभिनेत्री के इस रूप को उन्होंने सिनेमा के वारेवाह गाने में धारण किया था। आप इस गाने को देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इस गाने को आप 2 घंटे की फिल्म में 11:20 से लेकर 15: 12 तक देख सकते है। 

आर्काइव लिंक

  1. दूसरी तस्वीर

उपरोक्त तस्वीर 2018 में पश्चिम बंगाल में हुई एक घटना की है। जमीं पर मृत पड़ी दिख रही तस्वीर एक मुस्लिम समुदाय की लड़की का शव है। उस लड़की के पिता ने कथित रूप से उसका गला घोंट दिया था और चेहरे को पत्थर से कुचलकर कर उसके शव को पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिल्हे के पास राजमार्ग पर फेंक दिया था।

बर्दवान पूर्वी जिले के जमालपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने उस लड़की के शव को नबाग्राम दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक झाड़ी से बरामद किया था। जैसे की आप तस्वीर में देख सकते है लड़की ने गुलाबी सलवार कुर्ता पहन रखा था। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां पता चला कि उसके शरीर पर मेहंदी के साथ दो फोन नंबर लिखे थे।

पुलिस ने उन फोन नंबरों को ट्रैक किया और करण सिंह नामक व्यक्ति को पकड़ लिया, जो मुंबई में था। जब उन्होंने उसे लड़की की तस्वीर दिखाई, तो उसने उसे पहचान लिया और उसकी पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली जहाना खातून के रूप में की। वे पड़ोसी थे। 

समाचार लेख में यह भी लिखा है कि उस लड़की के पिता जब उसकी हत्या कर रहे थे तब उसका भाई भी घटना के स्थान पर मौजूद था।

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने जमालपुर पुलिस स्टेशन के एस.एच.ओ अरुण कुमार सोम व बर्दवान के एस.पी भास्कर मुखर्जी से संपर्क किया तो उन दोनों ने हमें बताया कि, 

“वाईरल हो रही तस्वीर में दिख रही मृत लड़की के शव को जमालपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने एन.एच-2 से बरामद किया था। जमालपुर पुलिस ने इस मामले के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस की जाँच के दौरान लड़की के पिता ने अपना गुनाह कुबूल किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में दोनों बाप और बेटे के खिलाफ पुलिस द्वारा चार्जशीट बनाई गयी, मृत लड़की का पिता व उसका भाई अभी जुडिशल कस्टडी में है। यह केस अभी भी कोर्ट में चल रहा है।“

एस.पी मुखर्जी ने हमें यह भी कहा कि उपरोक्त जानकारी के अलावा वे हमें अधिक जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि कोर्ट में दोनों बाप और बेटे के खिलाफ केस चल रहा है।

  1. तीसरी तस्वीर

यह तस्वीर अक्टूबर 2019 से वायरल हो रही है | अगर आप उपरोक्त लड़की के शव की तस्वीर का अनुसंधान पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा की वाईरल हो रही मृत लड़की के शव की तस्वीर 2018 की है क्योंकि उस लड़की की हत्या उस वर्ष हुई थी। इसको ध्यान में रखते हुए हम यह कह सकते है कि उपरोक्त पत्रिका की तस्वीर का मृत लड़की या तेलगु अभिनेत्री सुमाया मोहम्मद से कोई संबन्ध नहीं है।

फेसबुक पोस्ट 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत व भ्रामक पाया है। वायरल हो रही तस्वीरों का एक दूसरे से कोई संबन्ध नहीं है और ना ही यह लव जिहाद की किसी घटना से संबन्धित है। यह तस्वीरें प्रेरणा व्यास नामक लड़की की नहीं है।

Title:वाईरल हो तस्वीरों का लव जिहाद से कोई संबन्ध नहीं है और ना ही इस लड़की का नाम प्रेरणा व्यास है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

1 day ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago