Social

क्या कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमा दास ने मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा?

यह खबर गलत है। हिमा दास ने मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है।

हाल ही में बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स हुये । जिसमें भारत ने 61 पदक जीते है। एक खबर में दावा किया जा रहा है कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमा दास ने 400 मीटर की दौड़ में मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। सोशल मीडिया पर यूज़र्स उन्हें इस बात की बधाई दे रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“गोल्डन गर्ल 400 मीटर की दौड़ में मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने पर‌ देश की आन बान शान बहन हिमा दास जी को बहुत बहुत बधाई हो आपके उज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं। #CommonwealthGames2022”

फेसबुक | आर्काइव लिंक


Read Also: कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर आये खिलाड़ियों की यह तस्वीर किसान आंदोलन की नहीं


अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरूवात हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमने ये जानने की कोशिश की कि कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमा दास का प्रदर्शन कैसा रहा। सबसे पहली चीज़ हमें ये पता चली कि हिमा दास ने इस बार कोई पदक हासिल नहीं किया है। 6 अगस्त को प्रकाशित ओलंपिक के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में बताया गया है कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमा दास 200 मीटर की फाइनल रेस में क्वालीफाई नहीं हो पायी। वे सेमी-फाइनल की रेस में पहले आठ धावकों में अपनी जगह नहीं बना पायी। सेमी-फाइनल में 24 धावकों में उनका 10 वा रैंक आया है।

इस खबर के मुताबिक हिमा दास ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 200 मीटर रेस और महिलाओं की 4×100 मीटर स्पर्धा में भाग लिया था। 

आगे बढ़ते हुये 7 अगस्त को स्पोर्टस्टार नामक वेबसाइट पर हमने पाया कि महिलाओं की 4×100 मीटर दौड़ में भारत पाँचवें नंबर पर आया है। इसमें भी हमें कोई पदक नहीं मिला।

इससे हम यह कह सकते है कि हिमा दास ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 400 मीटर की दौड़ में भाग नहीं लिया और वे कोई भी पदक नहीं जीत पायी।

फिर हमने ये जानने की कोशिश की कि क्या कभी भी हिमा दास ने मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है।

नीचे दिये गये दोनों भी बोक्स में आप मिल्खा सिंह और हिमा दास के रिकॉर्ड देख सकते है। अगर दावे के हिसाब से केवल 400 मीटर की दौड़ की बात की जाये तो मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड 45.6 सेकंड का है और हिमा दास का 50.79 सेकंड। बाकी सारी श्रेणियों में भी आप देख सकते है कि हिमा दास ने मिल्खा सिंह से ज्यादा टाइम में दौड़ खत्म की है।

ओलंपिक (26 जनवरी 2022)

स्पोर्टसलुमा 


Read Also: इटली के गणतंत्र दिवस समारोह को लंदन में आयोजित भारतीय स्वतंत्रता दिवस समारोह बताकर फैलाया जा रहा है |


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। हिमा दास ने इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में एक भी पदक नहीं जीता है और ना ही मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है।

Title:क्या कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमा दास ने मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा?

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पानी के भयंकर सैलाब को दिखाता पाकिस्तान के स्वात का वीडियो पंजाब के गुरदासपुर में आई बाढ़ के दावे से वायरल…

यह वीडियो पंजाब के गुरदासपुर जिले का नहीं बल्कि पिछले महीने अगस्त में पाकिस्तान के…

8 hours ago

फैक्ट-चेक: मणिपुर की मस्जिद से हथियार मिलने का दावा झूठा, वीडियो म्यांमार का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद…

2 days ago

रसोई में बर्तन पर पेशाब छिड़कने की घटना में फर्जी सांप्रदायिक दावा वायरल…

बर्तन में पेशाब करती हिंदू नौकरानी का वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा…

3 days ago

चीन व रूस के राष्‍ट्रपति के साथ पीएम मोदी की सात साल पुरानी तस्वीर हालिया एससीओ समिट के दावे से वायरल…

दिसंबर 2018 में अर्जेंटीना में हुए जी20 समिट की तस्वीर को हालिया एससीओ समिट की…

4 days ago

काँग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने नहीं दी पीएम मोदी को गाली; गलत दावे के साथ उनकी तस्वीर वायरल

बिहार चुनाव से पहले ही सियासी माहौल गरम है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई…

5 days ago