राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ” डंकी ” 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई। इस फिल्म में शाहरुख खान ने अहम भूमिका निभाई है । फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने रिव्यू दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। जिसमें उन्होंने फिल्म को सिर्फ डेढ़ स्टार दिया है और फिल्म से निराशा होने की बात कही है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- भारत नंबर 1 आलोचक @taran_adarsh का डनकी फिल्म को लेकर पहला रिव्यू।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट को लेकर अलग अलग की-वर्डस का इस्तमाल किया। परिणाम में फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की तरफ से हमें एक ट्विट 16 जून में पोस्ट किया हुआ मिला। इस पोस्ट में वायरल पोस्ट में जो कुछ लिखा गया है वहीं समान रुप से लिखा गया है। यह पोस्ट और उसके साथ ट्वीट फिल्म “आदिपुरुष” के बारे में थी, जो उसी दिन रिलीज़ हुई थी।
आगे हमने वायरल ट्विट और रियल ट्विट का विश्लेषण किया। जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि आदिपुरुष के लिए दिए गए रिव्यू ट्विट को एडिट कर तरण आदर्श द्वारा डंकी को लेकर दी गई रिव्यू का बता कर शेयर किया जा रहा है।
जांच में आगे हमें तरण आदर्श की 21 दिसंबर में एक ट्वीट मिला । जिसमें तरण बतातें है कि हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है और वह अभी भी एक अस्पताल में निगरानी में हैं और उन्होंने अभी तक ” डंकी ” नहीं देखी है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, फिल्म फिल्म समीक्षक तरण आदर्श का एक एडिटेड ट्वीट फिल्म डंकी के बेकार रिव्यू के दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
Title:क्या तरण आदर्श ने फिल्म डंकी को सिर्फ डेढ़ स्टार दिया है…
Written By: Saritadevi SamalResult: False
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…
पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…
यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…