भाजपा नेता हार्दिक पटेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फेकू’ कहने का वीडियो 2016 का है।

Misleading Political

हार्दिक पटेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फेकू’ कहने का वीडियो 2016 का है, जब वे बीजेपी में शामिल नहीं हुए थे।

सोशल मीडिया पर भाजपा नेता हार्दिक पटेल का एक वीडियो काफी तेजी से फ़ैल रहा है। इस वीडियो में NDTV के एक रिपोर्टर और हार्दिक पटेल का एक इंटरव्यू देख सकते है जहाँ वे प्रधानमंत्री मोदी को ‘फेंकू’ कहते हुए नज़र आ रहे है।

सोशल मीडिया यूजर का दावा है कि भाजपा नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘फेंकू’ कहा और आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल की तारीफ करते हुए नज़र आ रहे है।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “बीजेपी नेता हार्दिक पटेल बोले मोदी फेंकू है केजरीवाल डेवलपमेंट ऑफ इंडिया है।”

आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो को यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें NDTV का ये इंटरव्यू उनके यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 19 जुलाई 2016 में अपलोड किया गया था। 

वीडियो के अनुसार ये हार्दिक पटेल के साथ किये गये एक रैपिड फायर राउंड का है। इस इंटरव्यू में हम रिपोर्टर को हार्दिक पटेल को अलग अलग नेताओं और परिस्थिति का नाम कहते हुए देख सकते है जिसे सुनकर वे अपना राय सामने रखते है। इस समय जब रिपोर्टर नरेंद्र मोदी का नाम लेती है तब हार्दिक पटेल कहते है कि वो फेंकू है।

जिस समय ये वीडियो अपलोड किया गया था उस समय हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी के नेता थे। NDTV द्वारा 2 जून 2022 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हार्दिक पटेल कांग्रेस छोड़ने के कुछ दिनों बाद भाजपा में शामिल हुए। वीडियो विवरण के अनुसार, गुजरात चुनाव से महीनों पहले, हार्दिक पटेल 2 जून, 2022 को गुजरात के गांधीनगर में भाजपा कार्यालय में भाजपा में शामिल हुए। 

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो 2016 का है जब हार्दिक पटेल कांग्रेस में थे। हार्दिक पटेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फेकू’ कहने का वीडियो 2016 का है, जब वे बीजेपी में शामिल नहीं हुए थे।

Avatar

Title:भाजपा नेता हार्दिक पटेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फेकू’ कहने का वीडियो 2016 का है।

Fact Check By: Drabanti Ghosh 

Result: Misleading