False

अपनी ही छोटी बहन  से एक मुस्लिम शख्स का शादी करने का फेक दावा वायरल, असल में वायरल तस्वीरें एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ और फैजान अंसारी की है….

सोशल मीडिया पर एक कपल की शादी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि तस्वीरों में दिखाई दे रहे शख्स का नाम इकबाल है। वहीं लड़की का नाम जोया है।  ये दोनों राजस्थान के रहने वाले है और आपस में भाई-बहन हैं। दावा किया जा रहा है कि इस मुस्लिम शख्स ने अपनी ही बहन से शादी कर ली है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- इकबाल अपनी छोटी बहन जोया को ही अपनी बेगम बना लिया। दरअसल यह मामला राजस्थान का है जहां इकबाल अपनी ही बहन की खूबसूरती के ऊपर फिदा हो गया था। और उसका कहना यह है कि वह अपनी बहन जोया को किसी और के साथ निकाह कर अपने से अलग नहीं होने देना चाहता था। जिसकी वजह से ही वह अपनी बहन जोया के साथ निकाह कर अपनी बेगम बना लिया। और अब इकबाल एक दूसरे के भाई बहन नहीं बल्कि पति-पत्नी बन चुके हैं।

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में हमें  ज़ी न्यूज़ और जनसत्ता की रिपोर्ट्स मिलीं। जिसमें वायरल तस्वीर प्रकाशित है। खबर के अनुसार  वायरल तस्वीरें एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ  और उनके बॉयफ्रेंड फैजान अंसारी  से निकाह की है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर हमें  एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट्स मिलीं। जिसमें गहना वशिष्ठ ने  बताया है कि ये तस्वीरे असल में शादी की नहीं बल्कि ये एक वेब सीरीज शूट की थी।

वहीं अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार गहना ने अपनी शादी से जुड़ी सभी बातों का खंडन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया, ‘मैं गहना वशिष्ठ यह स्पष्ट कर दूं कि मेरी कभी किसी के साथ शादी नहीं हुई है। ये सिर्फ एक वेब सीरीज शूट था। इसके अलावा कुछ भी नहीं। मैं यह भी स्पष्ट कर दूं कि मैं फैजान को बहुत ज्यादा जानती ही नहीं हूं।’ गहना ने आगे बताया, ‘फैजान के साथ शूट के लिए वो मेरी दूसरी मुलाकात थी और अपनी बर्थडे पार्टी में हम तीसरी बार मिले थे। सच बताऊं तो मुझे उनका पूरा नाम तक नहीं पता है। वो कहां से ताल्लुक रखते हैं और बाकी सब चीजें।’

हमने फैजान अंसारी को उनके IMDb प्रोफाइल के ज़रिए पहचाना, जिसमें उन्हें एक भारतीय अभिनेता के रूप में वर्णित किया गया है, जो बॉलीवुड सुपरस्टार शिल्पा शेट्टी के साथ अमेज़न मिनीटीवी पर डेटिंग रियलिटी शो करते हैं। 

इसके अलावा  गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी है। वह एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और टीवी प्रस्तोता हैं, जिन्होंने 2012 में मिस एशिया बिकनी प्रतियोगिता जीती और 70 से अधिक विज्ञापनों में दिखाई दीं। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, भारतीय अभिनेत्री गहना वशिष्ठ और फैजान अंसारी की शादी की तस्वीर को गलत तरीके से यह कहकर साझा किया गया कि इसमें एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी ही बहन से शादी कर ली है। वायरल दावा फर्जी है।

Title:अपनी ही छोटी बहन से एक मुस्लिम शख्स का शादी करने का फेक दावा वायरल, असल में वायरल तस्वीरें एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ और फैजान अंसारी की है….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

बाढ़ के पुराने वीडियो को सिंधु जल संधि निलंबन से जोड़कर  वायरल…

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते…

5 hours ago

पाकिस्तानी वायुसेना ने नहीं मार गिराया भारतीय राफेल, पुराना वीडियो झूठे दावे से वायरल…

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल…

24 hours ago

भारतीय सेना के जवानों के पुराने वीडियो को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर वायरल…

पहलगाम आंतकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर…

1 day ago

2020 के कराची विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो हालिया पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर वायरल…

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।  इस…

1 day ago