False

घटना बिहार के गया की है,लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है,वायरल दावा गलत है…

गया पुलिस के  ट्वीट के  मुताबिक घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है,5 आरोपी थे जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,सभी आरोपी हिंदू हैं।

सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ कुछ लड़के छेड़खानी कर रहे हैं जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बिहार में चार मुस्लिम लड़के एक हिंदू महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। लेकिन पुलिस इस घटना को नजरंदाज कर रही है।

वायरल वीडियो में लिखा गया है- ये सीरिया नहीं है! ये पकिस्तान भी नहीं है! ये भारत का बिहार है! तुष्टिकरण अपरंपार है! बिहार में 4 जेHA दियों ने मिलकर हिंदू लड़की को सरेराह छेड़ा उसे घसीटा और अश्लील हरकतें करते रहे। कोई पुलिस केस नहीं, कोई कार्यवाही नहीं! पूरे बिहार में ये आम बात है, रोज कई हिंदू परिवार पलायन कर रहे हैं, पर नीतीश कुमार & लालू परिवार जालीदार टोपी और ईद की सेवईयों में मस्त हैं!

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो को लेकर अलग अलग की-वर्डस का इस्तमाल करने पर हमें ट्रू स्टोरी नाम के एक वेरीफायड ट्वीटर आकाउंट पर वायरल वीडियो के साथ पूरी खबर मिली।

इस पोस्ट के मुताबिक, घटना बिहार के गया में मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गुलरियाचक गांव की है। जब एक प्रेमी युगल बैठकर बात कर रहे थे, तभी इस दौरान चार से पांच मनचले युवक बॉयफ्रेंड के सामने ही गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो बनाते हुए छेड़खानी करने लगे। इस दौरान लड़की चिल्लाती और गिड़गिड़ाती रही, फिर भी मनचले लड़की के साथ गंदी हरकत करते रहे। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा हमें हिन्दुस्तान समाचार द्वारा भी प्रकाशित रिपोर्ट मिली। खबर में कहीं भी सांप्रदायिक कोण होने की बात सामने नहीं आयी है। निम्न में खबर पढ़े। 

पड़ताल में आगे हमें गया पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वायरल वीडियो को लेकर कुछ ट्वीट मिले। ट्वीट के मुताबिक, मामला 29 मई का है।

ऐसे ही एक ट्वीट के जरिए एसपी हिमांशु ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी होने पर पुलिस ने फौरन एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की। उन्होंने यह भी कहा कि पांच आरोपियों में से दो की पहचान जितेंद्र कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है और अन्य तीन की भी पहचान हो गई है।

इन ट्वीट्स में दोनों आरोपियों की तस्वीरें भी दी गई हैं।

इसके अलावा, गया पुलिस ने एक प्रेस रिलिज जारी कर तीसरे संदिग्ध नीतीश कुमार की गिरफ्तारी की घोषणा की। प्रेस विज्ञप्ति ने स्पष्ट रूप से घटना से जुड़े सांप्रदायिक कोण का खंडन किया है। नीचे ट्वीट देखें।

स्पष्टीकरण के लिए हमने गया एसपी हिमांशु से संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा गलत है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो आरोपी भी हिंदू हैं। घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है। घटना में शामिल अन्य युवकों की धरपकड़ के लिए तेजी से पुलिस प्रयास कर रही है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया गया दावा भ्रामक है। घटना गया के गुलरिया चक गांव की है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और पांच में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी हिंदू हैं। और पुलिस ने घटना से जुड़े सांप्रदायिक कोण की खबरों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है। 

Title:घटना बिहार के गया की है,लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है,वायरल दावा गलत है…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

22 hours ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago

जकार्ता की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो, स्पेन की मस्जिद में लगी आग के दावे से वायरल…

स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…

3 days ago

2024 में तमिल नाडु पुलिस का किन्नरों पर लाठीचार्ज का वीडियो बिहार की घटना के रूप में वायरल…

वीडियो तमिलनाडु में पुलिस द्वारा किन्नरों पर लाठीचार्ज का है, बिहार का नहीं। बिहार में…

3 days ago