Political

वायरल हो रहे वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति असम के मुख्यमंत्री नहीं हैं अपितु गौरव प्रधान फाउंडेशन के डायरेक्‍टर गौरव प्रधान है |

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हम एक शख्स को भाषण देते हुए देख सकते है। सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा इस पोस्ट को तेजी से फैलाते हुए दावा किया जा रहा हैं कि भाषण देने वाले व्यक्ति असम का मुख्यमंत्री, हेमंत बिस्वा सरमा है | वीडियो में हम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को समर्थन देते हुए उनका भाषण सुन सकते है, वे कहते है कि भारत देश के सुरक्षा से बढकर मोदी जी और अमित शाह का रक्षण ज्यादा ज़रूरी है | 

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के पश्चात पाया है कि वीडियो में दिख रहे शख्‍स असम के मुख्यमंत्री नहीं है, वीडियो में दिखने वाले इस शख्स का नाम गौरव प्रधान है |

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि 

“आसाम के मुख्यमंत्री का सबसे छोटा भाषण जिसमे की उन्होंने सब कुछ कह दिया समझिये।

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

फैक्ट क्रेसेंडो ने पाया है कि वीडियो में दिख रहे शख्‍स असम के मुख्‍यमंत्री नहीं है बल्कि इस शख्‍स का नाम गौरव प्रधान है |

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड वी वेरीफाई टूल की मदद से छोटे कीफ्रेम्स में तोड़कर व गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च कर किया जिसके परिणाम से हमें इस वीडियो का लंबा वर्शन हमें समर्थ भारत मंच नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला | इस वीडियो को 3 जनवरी २०२० को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “इंटरनेट, सोशल मिडिया तथा हिंदुत्व, वक्ता डॉक्टर गौरव प्रधान” | वीडियो के कैप्‍शन से हमें पता चला कि वीडियो में भाषण दे रहे शख्‍स का नाम गौरव प्रधान है | ओरिजनल वीडियो को ध्यान से सुनने पर हमें पता चला कि 9:40 मिनट से लेकर 10:55 तक की क्लिप को एडिट करके इस क्लिप किये हुये वीडियो को असम के मुख्यमंत्री के नाम से वायरल किया गया है | 

आगे हमने गौरव प्रधान से बारें में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जिसके परिणाम से हमें उनका फेसबुक प्रोफाइल मिला जिसके अनुसार बताया गया कि वे गौरव प्रधान फाउंडेशन के डायरेक्‍टर हैं। वे ग्रेटर नोएडा में रहते हैं | नीचे आप गौरव प्रधान और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की तुलनात्मक तस्वीर देख सकते है |

तद्पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने असम भाजपा के प्रवक्‍ता सुरंजन दत्ता से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि  “वीडियो में दिख रहा शख्‍स असम के मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर हेमंत बिस्‍व सरमा नहीं हैं | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को मुख्यमंत्री के नाम से जोड़कर उनको बदनाम किया जा रहा है |”

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और वीडियो असम के मुख्यमंत्री- हेमंत बिस्वा सरमा का नहीं है अपितु गौरव प्रधान नाम के एक शख्‍स का हैं |

हमारे द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक को आप नीचे पढ़ सकते है :

1. सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनके भाषण में कहे “चोरी सम्बंधित” वक्तव्य को सन्दर्भ से बाहर फैलाया जा रहा है |

2. श्रीनगर में डल झील के किनारे अतिक्रमण हटाने के वीडियो को रोहिंग्याओं मुस्लिमों की अवैध बस्तियों को ध्वस्त करने का बता फैलाया जा रहा है|

3. 

Title:वायरल हो रहे वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति असम के मुख्यमंत्री नहीं हैं अपितु गौरव प्रधान फाउंडेशन के डायरेक्‍टर गौरव प्रधान है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago