False

सरकार का CAA समर्थन नंबर (88662-88662) -फ्री नेटफ्लिक्स, सेक्स चैट, डेटा के लुभावने वादों से हुआ वायरल |

सोशल मीडिया पर 88662-88662, इस नंबर को अलग अलग दावों के साथ काफी तेजी से फैलाया जा रहा है | सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि उपरोक्त नंबर कहा का है, और क्यों ये सोशल मंचो पर इतना चर्चित है ? 

यह नंबर हाल ही में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया टोल फ्री अनुक्रम है जिसमें भारतीय नागरिक नागरिकता संशोधन अधिनियम के लिए अपने समर्थन को इंगित करने के लिए एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं |

३ जनवरी २०२० को भारत के गृह मंत्री, अमित शाह ने जोधपुर में सी.ए.ए के प्रति अपना समर्थन जाहिर करने के लिये एक रैली में भाग लिया था | इस रैली में भाषण देते हुए उन्होंने एक नंबर सार्वजनिक किया जिसमे उन्होंने लोगों को नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने के लिए मिस कॉल देने के लिए कहा, ८८६६२८८६६२ ये वही नंबर है | 

इस नंबर को को अमित शाह द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट के माध्यम से भी बताया गया था | ट्वीट में लिखा गया है कि “पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक रूप से उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए, पीएम नरेंद्रमोदी की सरकार द्वारा लाए गए ऐतिहासिक नागरिकता संशोधन अधिनियम -2019 के लिए अपना समर्थन देने के लिए, कृपया 88662-88662 पर मिस्ड कॉल दें |”

Archive Link

इस नंबर को भारत सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जारी करने की खबर कई प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों ने भी कवर किया है, जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते है | 

ANI | आर्काइव लिंक 

The Statesman आर्काइव लिंक
Hindustan Times आर्काइव लिंक
India TV- हिंदीआर्काइव लिंक

दिए गए नंबर पर कॉल करके हम कह सकते हैं कि कॉल करने वालों को अब सभी संभावना में, CAA समर्थकों के रूप में पंजीकृत किया गया है | 

सोशल मीडिया पर इस नंबर को लेकर कई लुभावने ऑफर व वादे किये जा रहे हैं, इन लुभावने ऑफर्स का उद्देश्य ये जान पड़ता है की कुछ लोग मनगढ़ंत लुभावने वादे कर अन्य आमजन को इस नंबर पर फ़ोन करने के लिये बाध्य कर रहे हैं| 

आईये अब देखते है की इस नंबर पर ज्यादा से ज्यादा मिस्ड कॉल प्राप्त करने के लिए सोशल मीडिया पर क्या क्या दावे किये गये है | 

दावा किया जा रहा है कि इस नंबर पर मिस्ड कॉल देने से 

१) ६ महीने का मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन |

२) दोस्ती करने के लिए नंबर |

३) विराट कोहली को क्रिकेटर ऑफ़ ड इयर नोमीनेट करने किये लिए |

४) फ्रॉड नंबर जिससे बैंक के पैसे काट दिए जायेंगे |

५) १००० जी.बी फ्री मोबाइल डाटा प्राप्त करने के लिए मिस्ड कॉल दीजिये |

६) इस नंबर पर मिस्ड कॉल देने पर फ्री ई-फ़ोन मिलेगा | 

सनी लेयोनी या कहीं पे विक्की कौसल का नंबर बता या फिर कोई महिला द्वारा चटपटी बातें करने का प्रलोभन बता ये नंबर साझा किया जा रहा है|

आर्काइव लिंक 

इसी भ्रम के बीच, नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा इस मैसेज में किये गए दावे को स्पष्ट रूप से ख़ारिज करते हुये एक ट्वीट जारी किया गया है जिसमे लिखा है कि “यह बिल्कुल नकली है |”

आर्काइव लिंक 

सेक्स, डेटा और दोस्ती के वादे वाले ट्वीट्स पोस्ट करने वाले ज्यादातर हैंडल में महिलाओं की प्रोफाइल पिक्चर्स या किसी महिला का नाम का इस्तेमाल करते हुए पाया गया | इन दावों को वायरल करने वालें यूजर का टारगेट ग्रुप- सोशल मीडिया पर सर्फ करते हुए उपयोगकर्ता है | जहां कुछ ट्विटर हैंडल सी.ए.ए के लिए समर्थन मांगने के लिए इस नंबर का उपयोग कर रहे हैं, वहीं कुछ हैंडल उसी का दुरुपयोग कर रहे हैं | 

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | 88662-88662, यह नंबर सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन करने के लिए जारी किया गया है | इस नंबर का दुरुपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर फ्री नेटफ्लिक्स, फ्री ई-फ़ोन, सेक्स, डाटा इत्यादि प्राप्त होने का भ्रामक दावा करते हुए फैलाया जा रहा है | 

Title:सरकार का CAA समर्थन नंबर (88662-88662) -फ्री नेटफ्लिक्स, सेक्स चैट, डेटा के लुभावने वादों से हुआ वायरल |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

2 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

2 days ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

5 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

6 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

6 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

1 week ago