सब इंस्पेक्टर की पिटाई का संबंध नए आपराधिक कानून से नहीं है, यह मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हुई पांच साल पुरानी घटना है।
देशभर में 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून – भारतीय न्याय संहिता , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारत साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू किए गए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक महिला एक पुलिसकर्मी को सड़क पर पीटते हुए ले जा रही है। इस दौरान उसके साथ कुछ और लोग भी मौजूद हैं, इस दौरान एक शख्स घटना का वीडियो बना रहा है। सोशल मीडिया यूज़र्स के साथ यह दावा कर रहे हैं किवीडियो नए कानून लागू होने के बाद का है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि….
साइड इफ़ेक्ट ऑफ न्यू लॉ, घटना स्थल पर वीडियो बनाने का परिणाम ये वीडियो कहां का है अगर किसी को जानकारी हो तो साझा करें। @Uppolice कृपया पुष्टि करते हुए अवगत कराए
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जाँच की शुरुआत के लिए वायरल वीडियो को कीफ्रेम में तोड़ कर उसका गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें परिणाम में 13 सितंबर 2019 को एनडीटीवी के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट दिखा। घटना मध्य प्रदेश की है जो करीब पांच साल पुरानी है।
हमारी खोज में हमें एनडीटीवी की वेबसाइट पर 14 सितंबर 2019 में मामले से संबंधित खबर में वीडियो न्यूज अपलोड किया हुआ मिला। यहां पर हम वायरल वीडियो के हिस्से को भी देख सकते हैं। यहां भी यहीं जानकारी दी गई है कि मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर नगर का है। जब अवैध शराब की सूचना पर छापा मारने पहुंची आबकारी विभाग की टीम के सब इंस्पेक्टर की महिला ने पिटाई कर दी थी। महिला उसको पीटते हुए थाने तक ले गई। महिला ने आरोप लगाया था कि अधिकारी ने उसकी बेटी से छेड़छाड़ की थी। बाद में महिला समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
आजतक की वेबसाइट पर 13 सितंबर 2019 में घटना से संबंधित वीडियो रिपोर्ट को दर्शाया गया है जो यह स्पष्ट करते हैं कि वायरल वीडियो गलत संदर्भ में फैलाया गया है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच पश्चात हमने वायरल वीडियो को गलत दावे से शेयर किया हुआ पाया है जो असल में पांच साल पहले की घटना है। वीडियो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का है जब अवैध शराब की सूचना पर छापा मारने पहुंची आबकारी विभाग की टीम के सब इंस्पेक्टर की महिला ने पिटाई कर दी थी। इसे नए कानून से जोड़ भ्रामक दावा किया गया है।
Title:सब इंस्पेक्टर की पांच साल पहले हुई पिटाई के वीडियो को नए आपराधिक कानून से जोड़ कर वायरल…
Written By: Priyanka SinhaResult: False
लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…
अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले के विरोध में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि…
सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…
अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…
इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नदी के बीच कई सारी…