अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से जोड़ एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक जलते हुए ट्रक को दिखाया गया है। यूज़र द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये ट्रक पटाखों से भरी थी जो उन्नाव के रास्ते जा रही थी और इस बीच उनमें आग लग गई। वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त आतिशबाजी के लिए पटाखों से भरा ट्रक अयोध्या जा रहा था,उन्नाव के पास ट्रक में आग लग गई और आतिशबाजी शुरू।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल दावे से सम्बंधित एक ट्विट मिली। यहां पर हमें वायरल ट्वीट पर उन्नाव पुलिस का जवाब मिला।
उन्नाव पुलिस के अनुसार, “17.01.2024 को सुबह लगभग 4:00 बजे थाना पुरवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरगीखेड़ा के पास अज्ञात कारणों से ट्रक संख्या TN 28 AL 6639 जिसमें पटाखे लदे थे, में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुरवा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस द्वारा ट्रक मालिक से बात करने पर पता चला कि उक्त ट्रक तमिलनाडु से बहराईच जा रहा था, जिसमें दुकान पर सप्लाई के लिए आतिशबाजी, बच्चों के पोस्टर, फिल्मी कलाकारों के पोस्टर व धार्मिक पोस्टर लदे थे।
पुरवा क्षेत्र अधिकारी सोनम सिंह ने नव भारत टाइम्स को बताया कि 17 जनवरी 2024 को सुबह 4 बजे खरगीखेड़ा गांव के पास अज्ञात कारणों से पटाखों से भरा एक ट्रक बहराईच जा रहा था, तभी उसमें आग लग गई।
निष्कर्ष- तथ्यों के जांच के पश्चात् वीडियो के साथ किया गया दावा गलत साबित होता है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जश्न मनाने के लिए आतिशबाजी का सामान लेकर जा रहे ट्रक में आग लगने का दावा भ्रामक है। असल में पटाखों से भरा यह ट्रक बहराइच के लिए जा रहा था, जिसमें खरगीखेड़ा गांव के पास अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लग गई।
Title:पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग का वीडियो अयोध्या राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा से जोड़ कर भ्रामक दावे से वायरल।
Written By: Sarita SamalResult: Misleading
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…