Misleading

पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग का वीडियो अयोध्या राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा से जोड़ कर भ्रामक दावे से वायरल।

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से जोड़ एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक जलते हुए ट्रक को दिखाया गया है। यूज़र द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये ट्रक पटाखों से भरी थी जो उन्नाव के रास्ते जा रही थी और इस बीच उनमें आग लग गई। वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त आतिशबाजी के लिए पटाखों से भरा ट्रक अयोध्या जा रहा था,उन्नाव के पास ट्रक में आग लग गई और आतिशबाजी शुरू।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल दावे से सम्बंधित एक ट्विट मिली। यहां पर हमें  वायरल ट्वीट पर उन्नाव पुलिस का जवाब मिला।

उन्नाव पुलिस के अनुसार, “17.01.2024 को सुबह लगभग 4:00 बजे थाना पुरवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरगीखेड़ा के पास अज्ञात कारणों से ट्रक संख्या TN 28 AL 6639 जिसमें पटाखे लदे थे, में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुरवा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई। 

पुलिस द्वारा ट्रक मालिक से बात करने पर पता चला कि उक्त ट्रक तमिलनाडु से बहराईच जा रहा था, जिसमें दुकान पर सप्लाई के लिए आतिशबाजी, बच्चों के पोस्टर, फिल्मी कलाकारों के पोस्टर व धार्मिक पोस्टर लदे थे।

पुरवा क्षेत्र अधिकारी सोनम सिंह ने नव भारत टाइम्स को बताया कि 17 जनवरी 2024 को सुबह 4 बजे खरगीखेड़ा गांव के पास अज्ञात कारणों से पटाखों से भरा एक ट्रक बहराईच जा रहा था, तभी उसमें आग लग गई। 

निष्कर्ष- तथ्यों के जांच के पश्चात् वीडियो के साथ किया गया दावा गलत साबित होता है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जश्न मनाने के लिए आतिशबाजी का सामान लेकर जा रहे ट्रक में आग लगने का दावा भ्रामक है। असल में पटाखों से भरा यह ट्रक बहराइच के लिए जा रहा था, जिसमें खरगीखेड़ा गांव के पास अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लग गई।

Title:पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग का वीडियो अयोध्या राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा से जोड़ कर भ्रामक दावे से वायरल।

Written By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

13 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

13 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago