सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल के केष्टोपुर में बम ब्लास्ट हुआ है। यूजर्स का कहना है कि बंगाल की जनता डर के साये में जी रही है। साथ ही केंद्र सरकार से इस बम धमाके की विस्तृत जांच की मांग की जा रही है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है-नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान वालों का सिकुलर विस्फोट पश्चिम बंगाल के केष्टोपुर में ऐसे खतरनाक ब्लास्ट अब आम हो गए हैं…अगर आपको भी अपने प्रदेश और देश में इसका आनंद लेना है तो INDI एलायंस को चुनें, INDIA एलायंस के सेकुलर नेता खामोश हैं क्योंकि विस्फोट, विस्फोटक और विसफोटकर्ता सभी अपने हैं..भारत सरकार को जांच करनी चाहिए कि इस बम सिंडिकेट का निर्माता कौन है? आपूर्तिकर्ता कौन हैं? इस बम सिंडिकेट के पीछे कौन है?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट को लेकर अलग अलग की-वर्डस का इस्तमाल किया। परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार केष्टोपुर इलाके में एक फास्ट-फूड स्टॉल के अंदर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।
जांच में आगे हमें टेलीग्राफ इंडिया की एक रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार डिप्टी कमिश्नर ऐश्वर्या सागर ने कहा कि यह एक LPG सिलेंडर ब्लास्ट था। फोरेंसिक टीम का भी यही कहना है। पुलिस ने कहा कि दुकान का मालिक फरार है ।
दुकान का मालिक कृष्णो दास अपने घर से भाग गया है। पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
आगे हमें और एक खबर मिली, जिसमें साफ होता है कि बंगाल के केष्टोपुर में हुए विस्फोट एक गैस सिलेंडर का था। विस्फोट में कम से कम छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर रबिन्द्रपल्ली बाजार की है।
दिप्रिंट के अनुसार घायल हुए लोगों में से एक की हालत गंभीर है और उसका इलाज यहां स्थानीय नर्सिंग होम में किया गया । अन्य घायल मामूली रूप से झुलसे हैं।
स्पष्टीकरण के लिए हमने बागुआटी थाने में संम्पर्क किया। जिसमें पुलिस ने हमें बताया कि यह घटना 21 दिसंबर की है। सिलेंडर ब्लास्ट के कारण ही ये हादसा हुआ है। घटना में बम ब्लास्ट जैसी कोई बात नहीं है, दावा भ्रामक है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बंगाल के केष्टोपुर में LPG सिलेंडर फटने की घटना को बम ब्लास्ट बता कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Title:केष्टोपुर में LPG सिलेंडर फटने की घटना को बम ब्लास्ट का बता कर डर फैलाया जा रहा है।
Written By: Saritadevi SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…