यह खबर गलत है। हमने इस बात की पुष्टि चुनाव आयोग से की है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 255 सीटें जीती है। इस बीच कई खबरें, वीडियो व तस्वीरें सामने आयी जो ई.वी.एम बदले जाने का दावा कर रहे थे। ऐसे में किसी न्यूज़ चैनल के ग्राफिक प्लेट जैसी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसमें बताया गया है कि चुनाव आयोग ने ईवीएम बदले जाने की बात कबूली। उसमें यह भी लिखा हुआ है कि उत्तर प्रदेश में 142 सीटों पर फिर से चुनाव होंगे।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “142 सीटो पर फिर से होंगे चुनाव।”
Read Also: पुतिन और ज़ेलेंस्की की मिटिंग के पुराने वीडियो को हालिया बता वायरल किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस बात की पुष्टि करने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर कोई विश्वासनीय समाचार लेख ढुंढ़ने की कोशिश की जिसमें इस खबर के बारे में कोई जानकारी दी गयी हो। पर हमें ऐसा कोई लेख नहीं मिला। फिर हमने निर्वाचन आयोग के संयुक्त निदेशक अनुज चांडक से संपर्क किया व उनसे इस खबरे के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हमें बताया कि “यह खबर फेक है। निर्वाचन आयोग ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। और ना ही हमने ईवीएम के बारे में कुछ कहा है।“
जाँच के दौरान आगे बढ़ते हुये हमें पी.आई.बी फैक्ट चेक का एक ट्वीट भी मिला। उन्होंने भी इस खबर का खंडण किया है।
आपको बता दें कि ए.बी.पी न्यूज़ की खबर के अनुसार मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 मार्च को शपथ लेंगे। यूपी में भारी मतों से जीत के बाद 16 मार्च को नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में नया मंत्रिमंडल निश्चित करने के लिये बैठक की गयी थी।
Read Also: पंजाब में ‘आप’ पार्टी के सदस्यों ने आरटीओ अफसर की पीटाई नहीं की; जानिए वीडियो की सच्चाई
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। निर्वाचन आयोग ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
Title:क्या उत्तर प्रदेश में 142 सीटों पर फिर होंगे चुनाव? जानिये सच…
Fact Check By: Rashi JainResult: False
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…