कुतुब मीनार को रूस के समर्थन में नहीं, बल्की ‘जन औषधी दिवस’ को मनाने के लिये रोशन किया गया था।
यूक्रेन- रूस के युद्ध के चलते भारत का क्या स्टैंड है इस पर सबकी नज़र टिकी हुई है। इस बीच कुतुब मीनार की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा की जा रही है। आप देख सकते है कि उन तस्वीरों में कुतुब मीनार लाल व नीले रंग में रोशन किया गया है।
इसको शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारत ने रूस को समर्थन देते हुए कुतुब मीनार को रूसी झंडे के रंगों से रोशन किया। इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि यूक्रेन और रूस की इस लड़ाई में भारत रूस के साथ खड़ा है।
आपको बता दें कि इस खबर को पहले चीन के मीडिया हाउस ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट कर साझा की थी। उस ट्वीट को अब उन्होंने हटा दिया है। परंतु आप उसकी तस्वीर नीचे देख सकते है।
Read Also: क्या न्यूज-18 सर्वे में यूपी में सपा गठबंधन को 225 सीटें मिलने का दावा किया है?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले गूगल पर कीवर्ड सर्च कर इस खबर की जाँच की, तो हमें ऐसा कोई विश्वासनीय समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि करता हो कि कुतुब मीनार को रूसी रंगों में रूस के समर्थन में रंगा गया था।
आगे बढ़ते हुये हमने इस तस्वीर को गौर से देखा, तो पाया कि कुतुब मीनार के उपर भारतीय जन औषधी परियोजना लिखा हुआ है। इसके ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें डॉ मनसुख मांडविया का 7 मार्च को किया गया एक ट्वीट मिला।
उसमें उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर किया है। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इस साल जन औषधी दिवस के समारोह के तहत कुतुब मीनार को गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं के बारे जागरूकता फैलाने के लिये इन रंगों से रोशन किया गया।
जाँच के दौरान हमें यही तस्वीरें प्रधानमंत्री भरतिया जनऔषधी परियोजना के ट्वीटर हैंडल पर 5 मार्च को पोस्ट की हुई मिली। इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, क़ुतुब मीनार को आज़ादी का अमृत महोत्सव और जन औषधी थीम के तहत 5 से 7 मार्च तक जगमागाया गया।
इसके बाद हमें पी.आई.बी फैक्ट चेक के ट्वीटर हैंडल पर इस दावे का खंडन किया हुआ मिला। उन्होंने भी यही बताया है कि इन तस्वीरों का यूक्रेन- रूस के युद्ध से कोई संबन्ध नहीं है।
Read Also: वाराणसी में ईवीएम घोटाले का वीडियो भ्रामक; निर्वाचन आयोग ने बताया ट्रेनिंग हेतु ले जा रहे थे मशीन
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीरों के साथ किया गया दावा गलत है। कुतुब मीनार को रूस के समर्थन में जगमगाया नहीं गया है। वह इस साल जन औषधी दिवस को मनाने के लिये रोशन किया गया था।
Title:क्या रूस के समर्थन में भारत ने कुतुब मीनार को रूस के झंडे से रोशन किया? जानिये सच…
Fact Check By: Rashi JainResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…