यह वीडियो जयपुर में हुये इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि के कार्यक्रम का है। वहाँ सभी धर्मों की प्रर्थना की गयी थी।

एक बैठक का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें कई लोगों को एक साथ जमा हुये देख सकते है। इस वीडियो में आप सुन सकते कि बैठक के दौरान कुरान का कलमा पढ़ा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि जयपुर में कांग्रेस का नया कार्यालय खुला है और उसके मुहूर्त पर कलमा पढ़ा जा रहा है। इंटरनेट पर लोग इसको सांप्रदायिकता से जोड़कर वायरल कर रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “जयपुर में कांग्रेस का नया कार्यालय खुला , तो उसका मुहूर्त में कोई सुंदरकांड नही , गणेश पूजा नही! कलमा पढ़ा गया, सभी हिन्दू को सोचना पड़ेगा! आगे क्या अब होनी है नमाज, कलमा ?, ना पूजा ना आरती और कांग्रेस के मुखिया हिंदुओं को बेवकूफ बनाने के लिए अपना नाम हिन्दू वाला और उपनाम मुसलमानो वाला और उसी हिसाब से इनके सारे काम होते है तो यह हिन्दू है ही नहीं।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि इसके अंत में “Heena Khan was live” ऐसा लिखा हुआ है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इसको ध्यान में रखते हुये हमने Heena Khan नामक फेसबुक अकाउंट की खोज की। यह अकाउंट हमें मिला और इसमें दी गयी जानकारी से पता चला कि हिना खान जयपुर शहर जिला कमेटी की महासचिव है। उनके अकाउंट को खंगालने के बाद हमें 31 अक्टूबर को किया गया एक पोस्ट मिला। उसमें शेयर की गयी तस्वीरें हमें वायरल वीडियो से मिलती-जुलती दिखी। आप नीचे देख सकते है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस पोस्ट के साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि ये तस्वीरें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के कार्यक्रम की है।

इसमें दी गयी एक तस्वीर में हमें हिना खान की तस्वीर दिख रही है जो वायरल वीडियो से बिलकुल मिलती- जुलती है। आप नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में देख सकते है।

इससे हम कह सकते है कि वायरल वीडियो इंदिरा गांधी के पुण्यतिथी के कार्यक्रम का है।

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 31 अक्टूबर को प्रसारित डी.डी न्यूज़ के चैनल पर इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के श्रद्धांजलि की सभा का वीडियो मिला। उसमें भी हम कांग्रेस नेता हिना खान को देख सकते है।

आर्काइव लिंक

जाँच के दौरान हमें अवधेश पारीख नामक एक पत्रकार का ट्वीट मिला। उसमें उन्होंने बताया है कि ये वीडियो प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा का है।

आर्काइव लिंक

फिर इस बात की पुष्टि करने के लिये कि वहाँ सभी धर्म की प्रार्थना की गयी थी, हमने गूगल पर और कीवर्ड सर्च किया। वहाँ हमें राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल का 31 अक्टूबर का पोस्ट मिला। उसमें रघुपति राघव राजा राम यह भजन गाया जा रहा है। आप नीचे देख सकते है।

इसके साथ यही जानकारी दी गई है कि यह इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि के सर्वधर्म सभा का वीडियो है। इसमें दिख रही तस्वीरें वायरल वीडियो से मिलती-जुलती है।

हमने संगीत बेनिवाल से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “वायरल वीडियो अधूरा शेयर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सभी धर्मों की प्रार्थना की गयी थी। हिंदुओं के भाजन गाये गये थे, सिक्खों ने भी अपनी प्रार्थना की, उसी तरह ईसाइयों ने की और मुस्लिमों ने कुरान की कलमा पढ़ी। मैं खुद उस सभा में मौजूद थी।“

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो जयपुर में इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि पर हुई सर्वधर्म सभा का है। इसमें सभी धर्मों की प्रार्थना कर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजली दी गयी थी।

Avatar

Title:जयपुर में कांग्रेस के नये कार्यालय के मुहुर्त में पढ़ा गया कलमा! जानिये इस वीडियो का सच...

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False