Communal

क्या नवल गिरि महाराज ने 34 सुन्नी मुस्लिम परिवारों को हिंदू धर्म में परिवर्तित किया? जानिए सच…

यह तस्वरी पुरानी है और नवल गिरि महाराज ने मुस्लिम परिवारों का धर्म परिवर्तन नहीं किया। हमने उनसे बात कर के इसकी पुष्टि की है।

हाल ही में शिया वक्फ बोर्ड (Shia Waqf Board) के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) ने मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया है। इस घटना के पार्श्वभूमि पर एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा की जा रही है। उसमें आप वृंदावन स्थित महामंडलेश्वर नवल गिरि महाराज को कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ देख सकते है। 

इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि नवल गिरि महाराज ने 34 सुन्नी मुस्लिम परिवारों का धर्म परिवर्तन किया और उन परिवारों ने हिंदू धर्म को अपना लिया। दावे में यह भी बताया गया है कि वसिम रिज़वी को धर्म परिवर्तन करता देख और भी मुस्लिम लोगों का डर चला गया है और वे हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार है।

वायरल हो रहो पोस्ट में लिखा है, “भारतीय केसरिया वाहिनी के मुख्य संरक्षक परम् पूज्य नवल गिरि महाराज जी महामंडलेश्वर (जूना अखाड़ा वृंदावन) ने 34 सुन्नी मुस्लिम परिवारों को सनातन हिन्दू धर्म मे घर वापसी करवाई। यह परिवार का कहना था कि वह वसीम रिजवी के सनातन धर्म मे यानी घर वापसी के बाद उनके अंदर का डर निकल गया है और वह आज अंतरात्मा की आवाज़ सुन कर अपने मूल धर्म सनातन हिन्दू धर्म मे वापस गये जहाँ उनके पूर्वजों ने इसी धर्म के मानने वाले थे।”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यही तस्वीर अमर उजाला द्वारा 24 सितंबर 2016 को प्रकाशित की हुई मिली। उसके के मुताबिक, जम्मू – कश्मीर में उरी सैन्य मुख्यालय पर 18 सितंबर 2016 को हुए आतंकी हमले के बाद मथुरा के मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जताया था। उन्होंने 23 सितंबर 2016 को जुम्मे की नमाज़ के बाद मथुरा दरवाजा के शाही जामा मस्जिद के बाहर ‘भारत माता की जय’, ‘हिंदुस्तान ज़िंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे’ लगाए थे। यह सब उन्होंने जामा मस्जिद के इमाम मुहम्मद उमर कादरी और महामंडलेश्वर नवल गिरि महाराज के नेतृत्व में किया था। और यह तस्वीर उसी घटना की है।

आर्काइव लिंक

इससे हमें यह समज आया कि यह तस्वीर पुरानी है और इसका वर्तमान में घटी घटनाओं से कोई संबन्ध नहीं।

क्या नवल गिरि महाराज ने उत्तर प्रदेश के 33 मुस्लिम परिवारों का धर्म परिवर्तन किया है?

इस बात की सच्चाई जानने के लिए हमने वृंदावन में स्थित नवल गिरि महाराज से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “यह खबर गलत है। मैंने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करवाया है। यह तस्वीर कुछ साल पहले की है। इसमें दिख रहे लोगों से मैंने ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगवाए थे, ये उस समय की तस्वीर है। इस तस्वीर को कई समाचार लेखों में प्रकाशित किया गया था।”

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर वर्ष 2016 की है जब मथुरा में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने नवल गिरि महाराज के साथ उरी आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया था। नवल गिरि महाराज ने किसी भी मुस्लिम परिवार का धर्म परिवर्तन नहीं किया।

Title:क्या नवल गिरि महाराज ने 34 सुन्नी मुस्लिम परिवारों को हिंदू धर्म में परिवर्तित किया? जानिए सच…

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

18 hours ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

19 hours ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

1 day ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

1 day ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

4 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

4 days ago