Social

क्या महात्मा गांधी के बारे में अपशब्द बोलने वाले कालीचरण महाराज को जमानत मिली?

यह वीडियो तब का है जब कालीचरण महाराज रायपुर कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे थे। उनको बेल नहीं मिली है।

छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण ऊर्फ अभिजित सारंग ने महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी और अपशब्द बोले थे। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनको मध्य प्रदेश के खुजराहो से गिरफ्तार कर लिया गया था। 

इस मामले में कालीचरण को जमानत मिल गई, ऐसे दावे के साथ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कालीचरण को पुलिस ले जा रही है। आसपास के लोग ‘जय श्री राम के नारे’ लगाते है। 

साथ में कैप्शन दिया है कि “कालीपुत्र कालीचरण महाराज की बेल स्वीकार हो गई है शेरों की तरह दहाड़ दो। जय श्री राम।”

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर झी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ने 3 जनवरी को प्रकाशित एक खबर मिली। उसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा है कि कोर्ट ने कालीचरण की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

आपको बता दें कि 3 तारीख को रायपुर सेशन्स कोर्ट में उनकी जमानत को लेकर लगभग एक घंटे तक दोनों पक्षों में बहस चली थी। परंतु, अतिरिक्त न्यायाधीश विक्रम प्रताप चंद्रा ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। 

आर्काइव लिंक

आपको बता दें कि कालीचरण को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जेएमएफसी कोर्ट में पेश किया गया था। उसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासात में रखने का आदेश दिया गया। उसी बीच 3 तारीख को रायपुर सेशन्स कोर्ट में उनकी जमानत याचिका दर्ज कराई गई थी। परंतु कोर्ट ने कहा कि जिन धाराओं के तहत कालीचरण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनके हिसाब से हाल में जमानत नहीं दी जा सकती।

रायपुर जिला एवं सत्र न्यायालय के आधिकारिक वैबसाइट पर 3 तारीख को हुई जमानत की सुनवाई का पूरा आदेश उपलब्ध है। उसमें लिखा है कि, कालीचरण को भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारायेँ 294, 505 (1) (ख), 505 (2), 153-क (1) (क), 153-ख (1) (क), 295-क, 124-क के तहत गिरफ्तार किया गया है। इन धारायों को ध्यान में रख कर कोर्ट को जमानत देना न्यायोचित नहीं लग रहा है। इसलिए कालीचरण महाराज को जमानत नहीं मिल सकती।

आर्काइव लिंक

आगे बढ़ते हुए हमने वायरल हो रहे इस वीडियो की खोज की। हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया और हमने पाया कि 30 दिसंबर को नई दुनिया ने अपने पेज पर इसी वीडियो से मिलता-जुलता वीडियो प्रसारित किया हुआ है। उसके साथ दी गई जानकारी में लिखा है, कालीचरण महाराज को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया।

आर्काइव लिंक

इससे हमें समझ आया कि ये वीडियो तब का है जब कालीचरण महाराज को कोर्ट में पेश किया गया था तब का है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। कालीचरण महाराज को जमानत नहीं मिली है। ये वीडियो तब का है जब उनको रायपुर कोर्ट में पेश किया गया था।

UPDATE:

यह फैक्ट चेक 31 दिसंबर को किए गए दावे पर किया गया था। प्रकाशित होने के बाद 7 जनवरी के शाम को कालीचरण को पुणे की अदालत से जमानत मिल गई है। पुणे की एक अदालत ने कालीचरण को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।

—————-

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. आतंकियों द्वारा हिंसा के दो अलग-अलग पुराने वीडियो को वर्तमान में अफगानिस्तान में हो रहे अत्याचारों का बता वायरल किया जा रहा है।

२. एटा में किसी दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास नहीं हुआ है, वायरल पोस्ट फर्जी व मनगढ़ंत हैं|

३. फैक्ट चेक- उर्फी जावेद लेखक जावेद अख्तर की पोती नहीं है|

Title:क्या महात्मा गांधी के बारे में अपशब्द बोलने वाले कालीचरण महाराज को जमानत मिली?

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नहीं हुआ तारीखों का एलान, फर्जी लिस्ट हो रही है वायरल…

चुनाव की तारीखों की घोषणा के नाम पर फेक लिस्ट वायरल हो रही है, चुनाव…

6 minutes ago

ब्लैक बोर्ड की एडिटेड तस्वीर, मदरसे में सांप्रदायिक और हिंदू विरोधी शिक्षा दिए जाने के फेक दावे से वायरल….

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि…

17 minutes ago

प्रयागराज में हिंसा के आरोप में पकड़े गए उपद्रवियों का वीडियो नहीं है,दावा फर्जी….

 प्रयागराज के इसौटा गांव में 29 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने…

21 minutes ago

कन्नड़ फिल्म की शूटिंग का वीडियो असली घटना बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस कुछ युवकों की डंडों…

1 day ago

इंटरव्यू के बीच इजरायली नेता का हमास हमले से बचने के दौरान भागने का पुराना वीडियो मौजूदा ईरान- इजरायल तनाव से जोड़ कर वायरल…

यह वीडियो मौजूदा इजरायल -ईरान युद्ध से सम्बंधित नहीं है। वीडियो अक्टूबर 2023 का है…

1 day ago