Social

क्या हरियाणा रोडवेज़ ने उनकी बसों का रंग लाल कर दिया है? जानिये सच…

यह खबर गलत है। हरियाणा परिवहन की प्रधान सचिव ने इस बात की पुष्टि की है।

इन दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है उसमें आप लाल रंग की बस देख सकते है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये बस हरियाणा रोडवेज़ (Haryana Roadways) की बस है व उन्होंने उनकी बसों का रंग बदलकर लाल कर दिया है। 

वायरल हो रही तस्वीर के साथ लिखा है, “हरियाणा रोडवेज की बदली पोशाक, अब इस रंग में दिखेगी हरियाणा रोडवेज।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया व हमें ऐसा कोई विश्वासनीय समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि कर सके कि हरियाणा रोडवेज़ ने उनकी बसों का रंग बदलकर लाल कर दिया है। 

फिर हमने हरियाणा रोडवेज़ के आधिकारिक वैबसाइट को खंगाला व वहाँ भी हमें ऐसी कोई जानकारी या सर्कुलर नहीं मिला जिसमें ये जानकारी दी गयी हो कि हरियाणा रोडवेज़ की बसों का रंग बदल गया।

इसके बाद हमने हरियाणा परिवहन की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन से संपर्क किया और उन्होंने इस दावे को गलत बाताते हुये कहा, “यह खबर गलत है। हमने प्रायोगिक आधार पर एक बस को लाल रंग ज़रूर किया था परंतु उसे तुरंत ही हटा दिया गया था। हरियाणा रोडवेज़ की बसों का रंग बदलने का निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे किसी भी बदलाव के लिए सी.एम से अनुमति लेना आवश्यक होते है।“

जाँच के दौरान हमने यह भी पाया कि हरियाणा के सूचना निदेशालय, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इस दावे को खारिज किया गया है। उन्होंने उस ट्वीट में लिखा है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है व हरियाणा रोडवेज़ ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। हरियाणा रोडवेज़ ने उनकी बसों का रंग बदलकर लाल नहीं किया है।

Title:क्या हरियाणा रोडवेज़ ने उनकी बसों का रंग लाल कर दिया है? जानिये सच…

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

23 hours ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

2 days ago

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

3 days ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

3 days ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

4 days ago