False

क्या हज पर वही भारतीय जा सकते हैं जिनके पास कोविड वैक्सीन लगे होने के कागज है? जानिये सच…

हालही में देश में वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरु हुई है, ऐसे में सोशल मंचो पर इससे सम्बंधित कई भ्रामक व गलत तस्वीरें, वीडियो व खबरें फैलाई जा रहीं है। पूर्व में भी फैक्ट क्रेसेंडो ने कोविड वैक्सीन को लेकर ऐसे कई दावों का अनुसंधान किया है। ऐसा ही एक और दावा इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल होता चला आ रहा है। उस दावे के अनुसार साऊदी अरब सरकार ने कहा है कि जो भी लोग हज की यात्रा के लिए जाना चाहते है, उनके पास कोविड वैक्सीन लगे होने के दस्तावेज़ होने चाहिये।

वायरल हो रहे पोस्ट में जो जानकारी दी गयी है उसमें लिखा है, 

और करो वैक्सीन का विरोध
सऊदी अरब ने कहा भारत से आने वाले हज यात्रियों को कोरोना वैक्सीन लगे होने के कागज चाहिए तभी हज की इजाजत होगी। बहुत विकट समस्या आ गयी हज यात्रियों पर,
पहला तो कागज दिखाना पड़ेगा वो है नहीं। दूसरा अगर वैक्सीन लगवा लिया तो मोदी विरोध वाली हवा निकल जायेगी और नहीं लगवाया तो हज यात्रा नही कर पाएंगे। इसे कहते है इधर कुआ उधर खाई। अब क्या करेंगे अब्दुल भाई?”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा दावा सरासर दलत व भ्रामक है। साऊदी अरब सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।

सबसे पहले हमने वायरल हो रहे दावे को ध्यान में रखकर गूगल पर कीवर्ड सर्च किया, परिणाम में हमें ऐसा कोई समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की जानकारी दे रहें है कि साऊदी अरब द्वारा ये निर्देशित किया गया है कि भारत के वही लोग हज यात्रा पर जा सकते है, जिनके पास कोविड वैक्सीन लगे होने के दस्तावेज़ हो। 

इसके पश्चात इस विषय पर और अधिक शोध करने पर हमें हज कमेटी ऑफ इंडिया की वैबसाइट पर हज 2021 के लिए दिये गये दिशा- निर्देश मिले, उन निर्देशों में कही भी ऐसा नहीं लिखा गया है कि यात्रियों को कोविड वैक्सीन लगे होने के दस्तावेज दिखाने होंगे। 

दिशा निर्देशों में लिखा है कि जो भी यात्री पूरी तरह से स्वस्थ हो उसे हज पर जाने की अनुमती दी जायेगी। यह भी लिखा है कि, कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्दे नज़र साऊदी अरब की सरकार 2021 की हज यात्रा पूरी तरह से या आंशिक रुप से अंतरराष्ट्रिय यात्रियों के लिए रद्द हो सकती है। निर्देशो में यह भी लिखा है कि भारतीय यात्रियों की हज यात्रा की आवेदन प्रक्रिया अनंतिम (प्रोविशनल) है या साऊदी अरब सरकार के अंतिम दिशा-निर्देशों के अधीन है।

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात गूगल पर और अधिक कीवर्ड सर्च करने से हमें अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ मायनोरिटी अफेयर्स) द्वारा जारी की गयी एक प्रेस रिलीज़ मिली। यह प्रेस रिलीज़ हज 2021 की घोषणा के संबद्ध में है । इस प्रेस रिलीज़ के मुताबिक जो भी दिशा-निर्देश साऊदी अरब की सरकार देगी उसका सख्ती से पालन किया जायेगा। यह भी लिखा है कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई सफर प्रोटोकॉल के तहत हज पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हज यात्रा से 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवाना जरुरी होगा। नेगेटिव परिणाम आने पर ही हज यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी।

यह प्रेस रिलीज़ 7 नवंबर 2020 को प्रकाशित की गयी थी।

आर्काइव लिंक

तदनंतर हमने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के असीसटेंट प्रिंसीपल सेक्रेटरी कमलेश कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने हमें जानकारी देते हुए कहा कि, “हज पर जाने के लिए जिस यात्री का चुनाव हो जायेगा, उन्हें ये साबित करना होगा कि वे कोविड निगेटिव है, उनको उनके कोविड से निगेटिव होने की रिपोर्ट देनी होगी। इसके अलावा वैक्सीन लगी होने की रिपोर्ट के संबन्ध में मंत्रालय से कोई सूचना जारी नहीं की गयी है। इसके पश्चात अभी केवल हज की यात्रा जुलाई 2021 के लिए अनुसूचित है, परंतु अभी साऊदी अरब सरकार से कोई अंतिम दिशा-निर्देश जारी नहीं किये गये है।“ 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत व भ्रामक है। साऊदी अरब सरकार द्वारा ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. बेल्जियम के पुराने वीडियो को फ्रांसीसी संसद में इस्लाम विरोधी भाषण के रूप में फैलाया जा रहा है|

२. क्या इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने किसान आंदोलनों के समर्थन में अपना भारत दौरा रद्द किया? जानिये सच…

३. वर्ष 2017 में पंजाबी भाषा की सर्वोच्चता को लेकर हुये विरोध की तस्वीरों को वर्तमान किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Title:क्या हज पर वही भारतीय जा सकते हैं जिनके पास कोविड वैक्सीन लगे होने के कागज है? जानिये सच…

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

9 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago