False

बीएचईएल ने अयोध्या के राम मंदिर के लिये नहीं बनवाये घंटे और घंटियाँ ।

बीएचईएल ने नहीं, बल्की बेंग्लुरु के एक भक्त राजेंद्र प्रसाद ने बनवायी है अयोध्या के राम मंदिर के लिये घंटे और घंटियाँ। 

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस संबन्ध में इंटरनेट पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है। इसमें आप देख सकते है कि एक ट्रक में कई घंटे और घंटियाँ रखे हुये है। इसको शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीएचईएल ने अयोध्या के राम मंदिर के लिये घंटे और घंटियाँ बनवायी है। 

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,#AyodhyaRamTemple के लिए #BHEL Trichy द्वारा तैयार किए गए विशाल, सुंदर घंटे व घंटियां जो #श्रीराम_मंदिर की शोभा में चार चांद लगा देंगे! पूरा भारत राममय हो गया! #राम_मंदिर निर्माण में अपना अपना सहयोग देने को हर कोई तत्पर है!”

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने इस वीडियो की खोज की। हमें यही वीडियो 25 दिसंबर को मोजो स्टोरी के आधिकारिक चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि 24 दिसंबर को 2 से 2.5 टन वजन वाली 42 घंटियों का एक ट्रक अयोध्या के राम मंदिर के लिये रवाना रवाना हुआ था। घंटियाँ भेजने से पहले पुजारियों ने पारंपरिक अनुष्ठानों का पालन करते हुये औपचारिक पूजा की। वहाँ मौजूद लोगों ने बहुत जोश में जय श्री राम के नारे लगाये।

आर्काइव लिंक

14 दिसंबर को प्रकाशित द हिंदु की रिपोर्ट में बताया गया है कि अयोध्या में राम मंदिर के लिये नमक्कल जिले में निर्मित कुल 42 घंटियाँ विशेष पूजा के बाद बेंगलुरु भेजी गयी। बेंगलुरु के 69 वर्ष के एक भक्त, राजेंद्र प्रसाद ने नवंबर के महीने नामक्कल जिले के मोहनूर रोड पर अंडाल मोल्डिंग वर्क्स नामक एक इकाई को मंदिर में स्थापित करने के लिए 48 घंटियाँ बनाने का ऑर्डर दिया था। आर्डर पूरा होकर वे घंटिया बेंग्लुरु भेजी गयी और वहाँ से अयोध्या।

इसके बाद हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर जाँच की। वहाँ हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें बताया हो की बीएचईएल राम मंदिर के लिये घंटियाँ और घंटे बनवा रहा है। हमने बीएचईएल की वेबसाइट की भी जाँच की वहाँ भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें दिख रहे घंटे और घंटियाँ बीएचईएल ने नहीं बल्की बेंग्लुरु के एक भक्त राजेंद्र प्रसाद ने बनवायी है।

Title:बीएचईएल ने अयोध्या के राम मंदिर के लिये नहीं बनवाये घंटे और घंटियाँ ।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

7 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

7 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

3 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

3 days ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

6 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

7 days ago