False

बीएचईएल ने अयोध्या के राम मंदिर के लिये नहीं बनवाये घंटे और घंटियाँ ।

बीएचईएल ने नहीं, बल्की बेंग्लुरु के एक भक्त राजेंद्र प्रसाद ने बनवायी है अयोध्या के राम मंदिर के लिये घंटे और घंटियाँ। 

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस संबन्ध में इंटरनेट पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है। इसमें आप देख सकते है कि एक ट्रक में कई घंटे और घंटियाँ रखे हुये है। इसको शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीएचईएल ने अयोध्या के राम मंदिर के लिये घंटे और घंटियाँ बनवायी है। 

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,#AyodhyaRamTemple के लिए #BHEL Trichy द्वारा तैयार किए गए विशाल, सुंदर घंटे व घंटियां जो #श्रीराम_मंदिर की शोभा में चार चांद लगा देंगे! पूरा भारत राममय हो गया! #राम_मंदिर निर्माण में अपना अपना सहयोग देने को हर कोई तत्पर है!”

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने इस वीडियो की खोज की। हमें यही वीडियो 25 दिसंबर को मोजो स्टोरी के आधिकारिक चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि 24 दिसंबर को 2 से 2.5 टन वजन वाली 42 घंटियों का एक ट्रक अयोध्या के राम मंदिर के लिये रवाना रवाना हुआ था। घंटियाँ भेजने से पहले पुजारियों ने पारंपरिक अनुष्ठानों का पालन करते हुये औपचारिक पूजा की। वहाँ मौजूद लोगों ने बहुत जोश में जय श्री राम के नारे लगाये।

आर्काइव लिंक

14 दिसंबर को प्रकाशित द हिंदु की रिपोर्ट में बताया गया है कि अयोध्या में राम मंदिर के लिये नमक्कल जिले में निर्मित कुल 42 घंटियाँ विशेष पूजा के बाद बेंगलुरु भेजी गयी। बेंगलुरु के 69 वर्ष के एक भक्त, राजेंद्र प्रसाद ने नवंबर के महीने नामक्कल जिले के मोहनूर रोड पर अंडाल मोल्डिंग वर्क्स नामक एक इकाई को मंदिर में स्थापित करने के लिए 48 घंटियाँ बनाने का ऑर्डर दिया था। आर्डर पूरा होकर वे घंटिया बेंग्लुरु भेजी गयी और वहाँ से अयोध्या।

इसके बाद हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर जाँच की। वहाँ हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें बताया हो की बीएचईएल राम मंदिर के लिये घंटियाँ और घंटे बनवा रहा है। हमने बीएचईएल की वेबसाइट की भी जाँच की वहाँ भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें दिख रहे घंटे और घंटियाँ बीएचईएल ने नहीं बल्की बेंग्लुरु के एक भक्त राजेंद्र प्रसाद ने बनवायी है।

Title:बीएचईएल ने अयोध्या के राम मंदिर के लिये नहीं बनवाये घंटे और घंटियाँ ।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago