निर्वस्त्र अवस्था में पीटे जा रहे शख्स के वीडियो को हरियाणा का बता गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

False Social

यह वीडियो राजस्थान का है, हरियाणा का नहीं। जिस शख्स की पिटाई हो रही है वह एक शादीशुदा महिला से फोन पर बात करता था, इसलिये लोग उसको पीट रहे है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक कुछ लोगों को एक शख्स को निर्वस्त्र कर डंड़े से पीटते हुये देख सकते है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि हरियाणा में एक ट्रक ड्राइवर को डिजेल चोरी के मामले में बुरी तरह पीटा जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स उन लोगों के इस तरह पीटने की निंदा कर रहे है। 

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “हरियाणा – एक ट्रक ड्राइवर को डीजल चोरी के आरोप में लोगों ने निर्वस्त्र करके बुरी तरह से पीटा, वीडियो की जांच हो और इन गुंडों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।“ 

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इसकी जाँच करने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें यही वीडियो फर्स्ट इंडिया न्यूज़ द्वारा 11 दिन पहले प्रसारित की गयी रिपोर्ट में मिला। उसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ के नोहर का है। 

जिस युवक की पिटाई हो रही है उसका नाम सुभाष जबरवाल है। उसपर एक विवाहित महिला को फोन कर परेशान करने का आरोप है। विवाहिता के परिवार वालों ने सुभाष को ढ़िलकी गांव बुलाया और वहाँ उसकी पिटाई की उसके बाद एक ढ़ाबे में उसकी पिटाई की गयी। सुभाष ने अपनी सफाई में एक वीडियो जारी किया है।

आर्काइव लिंक

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें 9 अक्टूबर को दैनिक भास्कर के वेबसाइट इस घटना के बारें में जानकारी प्रकाशित की हुई मिली। उसमें बताया गया है कि यह मामला 29 सितंबर को हनुमागढ़ जिले के गोगामड़ी इलाके का है। जिन लोगों ने उस शख्स की पिटाई की उन्होंने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। 

जिसके बाद पीड़ित के गांव के पंचायत में इस मामले पर चर्चा हुई। फिर गोगामेड़ी थाना में सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया। आपको बता दें कि पीड़ित सुभाष बड़बिराना गांव का रहने वाला है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो हरियाणा का नहीं है। इसमें दिखायी गयी घटना राजस्थान में घटी है। उस शख्स को पीटा इसलिये पीटा जा रहा है क्योंकि वह एक शादीशुदा महिला से फोन पर बात करता था।

Avatar

Title:निर्वस्त्र अवस्था में पीटे जा रहे शख्स के वीडियो को हरियाणा का बता गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Samiksha Khandelwal 

Result: False