Political

क्या पिछली बार भाजपा को वोट डाला था इसलिये इस शख्स ने अपनी उंगली काट दी?

वीडियो में दिख रहे शख्स के भाई और भाभी ने आत्महत्या कर ली है। उनके लिये न्याय मांगने के लिये उसने अपनी उंगली काट ली।

एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। उसमें आप उसको कैमरे के सामने अपनी एक उंगली काटते हुये देख सकते है। वह कह रहा है कि वह अपने शरीर का एक-एक भाग काटकर मोदी सरकार को देगा। दावा किया जा रहा है कि पिछली बार भाजपा को वोट डाला था इसलिये उसने अपनी उंगली काट दी। ताकि उसे भाजपा को फिर से वोट न देना पड़े। 

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “भाजपा को वोट डाला था इसलिए भाई साहब ने अपनी उंगली ही काट दीअब कभी भी भाजपा को वोट नहीं डालूंगा।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। परिणाम में हमें DV News India नामक एक चैनल पर 19 अगस्त को इस वीडियो कि एक रिपोर्ट प्रसारित की हुई मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि महाराष्ट्र के उल्हासनगर में वीडियो में दिख रहे शख्स के भाई और भाभी ने कथित तौर पर कुछ लोगों के मजबूर करने पर आत्महत्या की। इस शख्स का दावा है कि इस मामले में पुलिस ठीक से कार्रवाई नहीं कर रही है। और इसलिये उसने 25 तारीख को कैमरे के सामने अपनी उंगली काट ली। 

आर्काइव लिंक

इसको ध्यान में रखते हुये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें अमर उजाला के वेबसाइट पर इस बारे में एक रिपोर्ट मिली। उसमें बताया गया है कि इस मामले में ठाणे पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक दंपती नंदकुमार नानावरे और उनकी पत्नी उज्जवला नानावरे ने कथित तौर पर 1 अगस्त को ठाणे के उल्हासनगर में अपनी घर की छत से कूदकर आत्महत्या की थी। न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर इस मामले में कमलेश निकम, नरेश गायकवाड़, गणपति कांबले और शशिकांत साठे को गिरफ्तार किया है। यह सबे वीडियो में दिख रहे धनंजय नानावरे के उंगली काटने के बाद हुआ। आपको बता दें कि धनंजय ने सातारा जिले के फलटण शहर में खंजर से अपनी उंगली काटी थी।

धनंजय का दावा है कि उनके भाई- भाभी के आत्महत्या के पीछे एक मंत्री का भी हाथ है। उन्होंने मरने से पहले उस मंत्री का नाम लिया था परंतु उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने उंगली काटते हुये कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे अपने शरीर का एक-एक हिस्सा काटकर सरकार को भेजेंगे। इसके बाद फलटन शहर की पुलिस उसे अस्पताल ले गयी और अब वह पुणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।

उपर दी हुई किसी भी रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि भाजपा को वोट दिया इसलिये उंगली काटी।

इस बात की पुष्टि करने के लिये हमने फलटण ग्रामीण के पी.आई मानिक से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि “यह मामला ठाणे पुलिस के अंतर्गत आता है। धनंजय ने उसकी उंगली यहाँ फलटण में काटी है। यह दावा गलत है कि भाजपा को वोट दिया था और फिर से नहीं देना है इसलिये उंगली काटी थी। उसके भाई और भाभी ने आत्महत्या की थी और उस मामले में हो रही कार्रवाई से वह खुश नहीं था इसलिये उसने ऐसा किया।“

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे शख्स के भाई और भाभी कुछ लोगों के दबाव में आकर आत्महत्या की है। इस शख्स का दावा है कि पुलिस इस मामले में ठीक से कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिये उसने अपनी उंगली काट ली है।

Title:क्या पिछली बार भाजपा को वोट डाला था इसलिये इस शख्स ने अपनी उंगली काट दी?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

1 day ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago