४ जून २०१९ को हमारे फैक्ट क्रेसेन्डो के वाट्सऐप नंबर- 9049053770 पर एक मैसेज हमारे पाठक द्वारा सत्यता जांचने के लिए भेजा गया | मैसेज में लिखा गया है कि १ जून से हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे | आरबीआई ने बैंकों के लिए ५ दिन काम करने को मंजूरी दे दी है | समय सुबह ९:३० से शाम ५:३० तक | जब हमने उपरोक्त मैसेज अन्य सोशल मीडिया ऐप्स पर ढूंढा तो यह ज्ञात हुआ कि यह पोस्ट वाकई काफ़ी चर्चा में है |
४ जून २०१९ को न्यूज़ एंड व्यूज मीडिया सर्विसेज निज़ामाबाद नामक एक फेसबुक पेज ने एक पोस्ट किया | पोस्ट में लिखा गया है कि “१ जून से हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे | आरबीआई ने बैंकों के लिए ५ दिन काम करने को मंजूरी दे दी है | समय सुबह ८:३० से शाम ६:३० तक |” इस मैसेज के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि १ जून के बाद से हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे | भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए पांच दिवसीय कार्य योजना को मंजूरी दी है | यह मैसेज काफ़ी तेजी से साझा किया जा रहा है |
क्या वास्तव में १ जून २०१९ के बाद से बैंक हर शनिवार को बंद रहने वाले है? हमने सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर से जानकारी लेने से की | अगर आरबीआई ने ऐसा कोई नियम जारी किया है, जो इस बात का उल्लेख करता है कि बैंक अभी सिर्फ ५ दिन खुले रहने वाले है, तो इस बात की कोई प्रेस विज्ञप्ति ज़रूर होगी | इसीलिए हमने आरबीआई के प्रेस विज्ञप्ति सेक्शन में “५ दिन का हफ्ता” जैसे की वर्ड्स के माध्यम से खबर को ढूँढा | हमें २० अप्रैल २०१९ को प्रकाशित प्रेस विज्ञप्ति मिली | इसके अनुसार “मीडिया में बताया गया है कि कमर्शियल बैंकों के पास आरबीआई के निर्देशों के अनुसार ५ दिन का सप्ताह होगा | यह स्पष्ट है कि यह जानकारी तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है | आरबीआई ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है |”
इस प्रेस विज्ञप्ति से हम स्पष्ट हो गए कि सोशल मीडिया में वायरल मैसेज गलत है | इसके पश्चात हमने कमर्शियल बैंक के शनिवार को काम करने के निर्देशों को ढूँढा | हमने गूगल सर्च पर कीवर्ड्स के माध्यम से आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देशों को ढूँढा | हमें २८ अगस्त २०१५ को आरबीआई द्वारा जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति मिली | शीर्षक में लिखा गया है कि “१ सितंबर से दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी” | प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि “सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक – सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी, क्षेत्रीय ग्रामीण और स्थानीय क्षेत्र के बैंक – १ सितंबर, २०१५ से दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश मनाएंगे; और दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा अन्य शनिवार को पूर्ण कार्य दिवस का पालन करेंगे |”
हमें प्रमुख बैंकों द्वारा जारी किए गए कुछ ट्वीट मिले जो काम न करने वाले शनिवार के मुद्दे को स्पष्ट करते हैं |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | आरबीआई द्वारा प्रेस विज्ञप्ति से हम स्पष्ट हो सकते है कि यह जानकारी तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है | बैंक हर शनिवार को बंद नहीं रहेंगे, बल्कि सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश लेंगे |
Title:क्या १ जून २०१९ के बाद से बैंक हर शनिवार को बंद रहेंगे ?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…
सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…